
गाजियाबाद। जहां एक तरफ बड़े कलाकार और सिनेमा-थियेटरों से जुड़े ट्रेंड कलाकार दिल्ली एनसीआर की रामलीलाओं में अभिनय कर रहे हैं। वहीं गाजियाबाद के पॉश इलाके क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक ऐसी बड़ी रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें इलाके की सोसायटियों में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे अपनी कलाकारी के जरिये लोगों का दिल जीत रहे हैं। बड़े-बड़े कलाकारों को रामलीला के मंचन की अदाकारी में पीछे छोड़ क्रासिंग रिपब्लिक के नन्हे-मुन्हें बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन बखूबी निभाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : दशहरा मेले की सुरक्षा के लिए तैयार किया फुलप्रूफ प्लान
दरअसल, सोसाइटी के बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए क्रासिंग रिपब्लिक आरडब्ल्यूए की तरफ से पिछले कुछ वर्षों से रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे रामायण से जुड़े किरदारों को निभा रहे हैं। जिले की बाकी रामलीलाओं की तरह ही एक विशाल मंच पर यह रामलीला आयोजित की गयी है। रामलीला के किरदार निभा रहे बच्चे इसके लिए अपने कीमती पढ़ाई के समय में से कुछ समय निकाल पिछले कुछ महीनों से रामलीला के मंचन की तैयारी कर रहे थे। क्रॉसिंग रिपब्लिक की हर सोसाइटी के बच्चे इसमें भाग ले रहे हैं।
रामलीला के दौरान बच्चे ही कलाकारों के रूप में मंचन करते हैं। गाजियाबाद शहर में यह इकलौती ऐसी रामलीला है जहां बच्चों द्वारा मंचन किया जाता है। बीते सोमवार को इस कार्यक्रम में आईजी मेरठ जोन आलोक सिंह भी पहुंचे और बच्चों के इस प्रयास की सराहना की थी।
किरदार निभा रहे बच्चों का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ वह रामलीला में हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें इससे काफी सीखने को भी मिल रहा है। वहीं रामलीला कमेटी से जुड़े लोगों का कहना है कि क्रॉसिंग की कई सोसायटी के बच्चे की इस रामलीला का मंचन कर रहे हैं। इसमें बच्चो द्वारा ही रामलीला से जुड़े किरदार निभाए जा रहे हैं। जिन्हें लोगों द्वारा सराहा भी जा रहा है।
Updated on:
08 Oct 2019 05:21 pm
Published on:
08 Oct 2019 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
