16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादनगर श्मशान हादसा: सीएम योगी ने दिखाए सख्त तेवर, एसआईटी जांच के दिए निर्देश

Highlights -रविवार को श्मशान घाट में लेंटर गिरने से 25 लोगों की हुई थी मौत -मामले में पुलिस ने नगर निगम ईओ समेत ठेकेदार व सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया -सीएम योगी ने आरोपियों पर रासुका का आदेश भी दिया था

less than 1 minute read
Google source verification
225.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। जनपद के मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में हुए दर्दनाक हादसे के बाद इसकी गूंज लखनऊ तक जा पहुंची और इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना की सही जांच के लिए एसआईटी से जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस पूरे मामले में अभी और भी कई लापरवाह लोगों के चेहरे सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मजदूर की हत्या पर पंचायत ने सुनाया 4 लाख का मुआवजा देने का फरमान, परिजन बोले- हमें पैसा नहीं इंसाफ चाहिए

बताया जा रहा है कि पांचों आरोपियों के साथ ही शमशान घाट के लेंटर निर्माण के कागजों से लेकर नक्शों, बिलों और सिफारशि पत्रों की भी गहनता से जांच होगी। इस जांच के बाद कुछ नाम और बेनकाब हो सकते हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे दस्तावेज भी सामने आने की बात कही जा रही है जो इस पूरे मामले का खुलासा कर देंगे।

यह भी देखें: तेंदुआ ने गांव में दी दस्तक, ग्रामीण में खौंफ

उधर, मुरादनगर मामले को लेकर जिस प्रकार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक जांच बैठा रहे हैं उससे लापरवाहों की नींद उड़ी हुई है। आपको बता दें कि एसआईटी आर्थिक अपराध की जांच के लिए इकोनॉमिक ऑफिस विंग होती है। इसे हिन्दी में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भी कहा जाता है। खास तौर से एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी या हेराफेरी के मामले की जांच इकोनॉमिक ऑफिस विंग करती है। यह किसी भी बड़े आर्थिक अपराध में अपने आप केस दर्ज कर सकती है।