6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जेल से बाहर आया कांग्रेस का ये पूर्व दिग्गज विधायक, इन संगीन आरोपों में था बंद

जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने माला पहनाकर किया स्वागत

2 min read
Google source verification
ghaziabad news

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जेल से बाहर आया कांग्रेस का ये पूर्व दिग्गज विधायक, इन संगीन आरोपों में था बंद

गाजियाबाद।स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानि मंगलवार को जेल में बंद कांग्रेस के इस पूर्व दिग्गज विधायक को जमानत मिल गर्इ है। जिसके बाद वह जेल से बाहर आ गया है।गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके में भाजपा नेता की हत्या के आरोप में पिछले 10 महीने से गाजियाबाद की डासना जेल में बंद पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा की जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने मंजूर की।तो अमरपाल शर्मा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।मंगलवार को जब तक अमरपाल शर्मा के रिहाई के कागजात गाजियाबाद की डासना जेल पर पहुंचे।तब तक अमरपाल शर्मा के समर्थकों का जेल के बाहर जमावड़ा लगा रहा।जैसे ही अमरपाल शर्मा जेल से बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-इस पूर्व विधायक का जेल से निकलने पर समर्थकों ने किया स्वागत

भाजपा के इस नेता की हत्या के आरोप में जेल में बंद था पूर्व विधायक

आपको बताते चलें कि 2017 में गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले भाजपा नेता गज्जी उर्फ गजेंद्र भाटी को गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था। इस पूरे मामले में गजेंद्र भाटी की पत्नी ने पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ थाना खोड़ा कॉलोनी में हत्या किए जाने की तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को भाजपा नेता गजेंद्र भाटी की हत्या का आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें 17 अक्टूबर 2017 को सलाखों के पीछे भेज दिया था।और तभी से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा गाजियाबाद की डासना जेल में बंद था ।

यह भी पढ़ें-Independence day: देश के तिरंगे में हुए इन बदलावों को नहीं जानते होंगे आप

पहले ही मिल गर्इ थी जमानत, लेकिन इस वजह से नहीं आ पा रहे थे जेल से बाहर

वहीं पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के अधिवक्ता ने बताया की अमरपाल शर्मा की जमानत अर्जी हाई कोर्ट द्वारा मंजूर हो गई थी।लेकिन गाजियाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को रासुका के विरुद्ध कार्यवाही की हुई थी।जिसके चलते अमरपाल शर्मा की रिहाई नहीं हो सकी थी।लेकिन प्रशासन द्वारा दी गई रासुका की याचिका को 14 अगस्त को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा रद्द कर दिया गया।और अमरपाल शर्मा की रिहाई के आदेश कर दिए गए।जिसके बाद आज पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा जेल से बाहर आ गये है।उनके समर्थक में उनके बाहर आने पर बेहद खुशी हैं।वहीं आज 10 माह बाद अमरपाल शर्मा को रिहार्इ हो चुकी है।और निश्चित तौर पर अमरपाल शर्मा भी बेहद खुश हैं क्योंकि वह अपने पूरे परिवार से आज 10 महीने बाद मिल सकेंगे।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग