
प्रतिकात्मक तस्वीर
गाजियाबाद। हाेम आइसाेलेशन में रहने वाले कोरोना राेगियाें के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइड लाइन जारी की गई हैं। अगर काेई कोरोना रोगी इन गाइड लाइन का ( guidelines for Home isolation COVID 19 patient ) पालन नहीं करता ताे स्वास्थ्य विभाग ऐसे कोरोना राेगियाें काे अस्पताल में भर्ती करा देगा।
जानिए क्या है गाइड लाइन
अगर आपने कोरोना ( Corona virus ) की जांच के लिए सेंपल दिया है ताे रिपोर्ट आने तक आपकाे घर पर ही क्वारंटीन रहना हाेगा। यानी COVID-19 virus की रिपाेर्ट आने तक आप किसी से नहीं मिलेंगे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाएंगे। अगर रिपाेर्ट पॉजिटिव आने पर आपकाे अस्पताल भर्ती कराया गया था और आपने कोरोना काे मात दे दी है। यानी उपचार के बाद आपकी रिपाेर्ट नेगेटिव आ गई है ताे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी आपकाे सात सात दिन के लिए होम क्वारंटीन रहना हाेगा। ये सामान्य निमय हैं जाे सभी कोरोना राेगियाें पर लागू हाेते हैं। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते ताे आपके खिलाफ कार्रवाई हाे सकती है आपको इस बीच दाेबारा से अस्पताल भर्ती करााय जा सकता है। ऐसे मरीजों पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई योजना तैयार की है जिसके तहत सर्विलांस की टीम घर-घर जाकर मरीजों पर नजर रखेगी।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी डॉक्टर अजय शंकर पांडेय के अनुसार जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में टीम सर्वे कर रही हैं। इसमें विशेष रूप से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सूची तैयार की गई है जिनके आवास पर सर्वे किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें होम आइसोलेशन में रहने वालों के घर जाएंगी। इस दैरान जहां मरीज के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी वहीं परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ पड़ोसियों से उनके होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करने के संबंध में रिपोर्ट भी ली जाएगी।
ये हैं होम आईसाेलेशन के नियम
यूपी में तेजी से बढ़ते मामलों काे देखते हुए अब होम आइसाेलेशन की सुविधा शुरू की गई है। जारी गाइड लाइन के अनुसार वही राेगी घर पर क्वारंटीन ( Home isolation ) में रह सकते हैं जिनमें हल्के या बिल्कुल भी लक्षण नहीं है लेकिन उनकी रिपाेर्ट पॉजिटिव है। अगर आप घर पर क्वारंटीन रहना चाहते हैं घर पर रहकर अपना इलाज करना चाहते हैं ताे इसके लिए आपके घर में पर्याप्त जगह हाेनी चाहिए। कम से कम दाे टॉयलेट और बाथरूम आपके घर में होने चाहिए। यानि कोरोना राेगी काे अपना कमरा, टॉयलेट और बाथरूम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शेयर ना करने पड़े इतनी जगह आपके घर में हाेनी चाहिए। इसके साथ ही आपकाे स्वास्थ्य विभाग काे होम आइसाेलेशन में रहने की जानकारी देनी हाेगी और आराेग्य सेतु एप ऑन रखना हाेगा। इन सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए आप घर पर क्वारंटीन रह सकते हैं।
Updated on:
19 Aug 2020 10:37 am
Published on:
19 Aug 2020 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
