
गाजियाबाद। चीन (China) में फैले जानलेवा कोरोना वायरस (Corona Virus) की दहशत जनपद में भी पहुंच गई है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। गाइड लाइन जारी करने के साथ ही अस्पतालों में फौरन आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ (CMO) के आदेश पर जिला चिकित्सालय एमएमजी में आइसोलेशन वार्ड बन गया है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराई गई है।
यह कहा सीएमओ ने
जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की जांच भी गंभीरता से किए जाने को कहा गया है। सीएमओ एनके गुप्ता का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए सभी अस्पतालों को ठोस इंतजाम किए जाने को कहा गया है। आइसोलेशन वार्ड बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों में अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चीन व अन्य देशों से गाजियाबाद आने वाले लोगों की लिस्ट मांगी गई है। उनका दावा है कि सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं।
ये हैं लक्षण
- लगातार बुखार रहना
- बुखार के बाद लंबे समय तक जुकाम व खांसी रहना
- इससे बच्चों को अधिक खतरा है
- सिरदर्द और मुख्य रूप से सांस से संबंधित बीमारी
ऐसे करें बचाव
- पर्याप्त पानी पिएं। अपने गले को सूखने न दें। हल्का गर्म पानी पिएं। पानी की बोतल हमेशा अपने साथ रखें।
- धू्म्रपान और धुएं से बचें
- मरीज के पास जाने से बचें
- अपने हाथों को ठीक से धोएं
Updated on:
29 Jan 2020 05:24 pm
Published on:
29 Jan 2020 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
