27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Virus को लेकर अलर्ट जारी, CMO ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपी इनकी लिस्‍ट

Highlights Ghaziabad में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जारी किया अलर्ट सभी अस्‍पतालों में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गईं दवाएं

less than 1 minute read
Google source verification
demo_pic.jpg

गाजियाबाद। चीन (China) में फैले जानलेवा कोरोना वायरस (Corona Virus) की दहशत जनपद में भी पहुंच गई है। इसको लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। गाइड लाइन जारी करने के साथ ही अस्‍पतालों में फौरन आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ (CMO) के आदेश पर जिला चिकित्सालय एमएमजी में आइसोलेशन वार्ड बन गया है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराई गई है।

यह भी पढ़ें:Bharat Bandh: जिला मुख्यालय पर तैनात रहा पुलिस बल, ज्‍यादातर जगह खुलीं दुकानें

यह कहा सीएमओ ने

जिला अस्‍पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की जांच भी गंभीरता से किए जाने को कहा गया है। सीएमओ एनके गुप्‍ता का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हुए सभी अस्पतालों को ठोस इंतजाम किए जाने को कहा गया है। आइसोलेशन वार्ड बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। अस्‍पतालों में अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चीन व अन्‍य देशों से गाजियाबाद आने वाले लोगों की लिस्‍ट मांगी गई है। उनका दावा है कि सभी अस्‍पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मेरठ से लापता किशोरी दिल्ली के Shaheen Bagh में धरने पर बैठी मिली

ये हैं लक्षण
- लगातार बुखार रहना
- बुखार के बाद लंबे समय तक जुकाम व खांसी रहना
- इससे बच्चों को अधिक खतरा है
- सिरदर्द और मुख्य रूप से सांस से संबंधित बीमारी

ऐसे करें बचाव

- पर्याप्‍त पानी पिएं। अपने गले को सूखने न दें। हल्का गर्म पानी पिएं। पानी की बोतल हमेशा अपने साथ रखें।
- धू्म्रपान और धुएं से बचें
- मरीज के पास जाने से बचें
- अपने हाथों को ठीक से धोएं