
हथियारों के बल पर महिला और बच्ची को बधंक बनाकर बदमाशोंं ने लूट पर दिया लूट की वारदात को दिया अंजाम
गाजियाबाद. कविनगर कोतवाली एरिया के गोविंदपुरम में पंतजलि स्टोर में बेखौफ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की पूरी वारदात पंतजलि स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हथियारों के बल पर बदमाशों ने नकदी और अन्य सामान लूट लिया। महिला ने बदमाशों का विरोध भी किया। लेकिन बदमाशों ने महिला और उसकी बेटी को गनप्वाइंट पर ले लिया।
बताया गया है कि बदमाशों ने पहले बाइक को गाज़ियाबाद से लुटा और ओर उसके बाद लग्जरी कार भी लूटी थी। कविनगर पुलिस के अलावा नोएडा पुलिस भी बदमाशों की तलाश में जुटी है। उधर एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि थाना कवि नगर इलाके में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को सौंपा गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .
Published on:
20 Apr 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
