10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ghaziabad : घर के बाहर To Let लिखना पड़ा भारी, घर में घुसे बदमाश लाखों का माल लूटकर हुए फरार

एक बुजुर्ग को घर के बाहर To Let का बोर्ड लगाना भारी पड़ गया। मकान किराए पर लेने के बहाने दो बदमाश घर में घुस आए और अकेले बुजुर्ग को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर घर रखे 70 हजार रुपये कैश और लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

2 min read
Google source verification
crooks-looted-lakhs-of-jewelry-on-the-strength-of-weapons-in-ghaziabad.jpg

गाजियाबाद में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद बेखौफ बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। बदमाशों ने एक बार फिर थाना इंदिरापुरम इलाके के सेक्टर-15 वसुंधरा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाश किराए पर मकान लेने के बहाने घर में घुस गए और घर में मौजूद बुजुर्ग को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने बड़े आराम से पूरे घर को खंगालते हुए कैश और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, ललित जोशी अपनी पत्नी शशि जोशी के साथ थाना इंदिरापुरम इलाके के सेक्टर-15 वसुंधरा स्थित प्लॉट संख्या 377 में रहते हैं। ललित जोशी एलआईसी से रिटायर्ड हैं और उनकी पत्नी दिल्ली विद्युत विभाग में एएफओ के पद पर तैनात है। सुबह उनकी पत्नी अपनी ड्यूटी चली गई थी और घर पर ललित जोशी अकेले थे। उन्होंने कुछ कमरे किराए पर देने के लिए घर के बाहर एक बोर्ड लगाया हुआ था। जिसे देखकर दो दिन पहले दो लोग उनसे किराए पर मकान लेने के बहाने मिले थे। उसके बाद दोबारा फिर से वह घर देखने आए, लेकिन किराए की कोई बात नहीं बन पाई। तीसरी बार फिर से दो लोग शाम को करीब 4 बजे उनसे मिलने पहुंचे।

यह भी पढ़ें -PUBG खेलते-खेलते हुई युवती से फ्रेंडशिप, फिर मॉल में मिले और पहली मुलाकात में ही कर दिया कांड

हाथ-पैर बांधकर ले उड़े लाखों का माल

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह मकान फाइनल करने आए हैं। इसी बीच ललित जोशी उनके लिए पानी लेने रसोई में चले गए। तभी पीछे से दोनों बदमाशों ने ललित जोशी को हथियारों के बल पर लेकर उनके हाथ और पैर बांध दिए और घर की अलमारी में रखे 70 हजार रुपये और लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। जैसे तैसे ललित जोशी ने खुद ही अपने हाथ और पैरों की रस्सी को खोला और करीब 1 घंटे बाद पुलिस को यह जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें -14 साल की बच्ची, 50 वर्ष का बाप, महज 6 दिन में पापी को मिली उसके कुकर्मों की सजा

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। ललित जोशी की तरफ से एक तहरीर दी गई है। घटनाक्रम के मुताबिक आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग