
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. 10-10 रुपए के चंद नोटों के चक्कर में भाजपा नेता की गाड़ी एक लाख रुपए से भरा बैग पार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टप्पेबाजों गैंग के शातिर बदमाशों ने शनिवार को जीडीए कार्यालय के बाहर भाजपा पार्षद मनोज गोयल के चालक हेमराज को चकमा देखते हुए उनकी इनोवा गाड़ी से एक बैग उड़ा लिया। इस बैग में मनोज गोयल के नगर निगम, जीडीए के आवश्यक कागजात और एक लाख रुपये नगद रखे हुए थे। टप्पेबाजों द्वारा की गई यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मनोज गोयल की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए टप्पेबाजों की तलाश में जुटी है।
पीड़ित पार्षद मनोज गोयल ने बताया है कि शनिवार को जीडीए सभागार में बिल्डर एसोसिएशन की बैठक थी। वह बिल्डर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। इस नाते बैठक में आए हुए थे। वहीं उनका कार चालक हेमराज इनोवा के साथ जीडीए मेन गेट के पास सड़क किनारे ही बाहर खड़ा था। इसी बीच दो से तीन युवक आए और चालक हेमराज से कहा कि दस-दस के नोट बाहर पड़े हुए हैं। जैसे ही हेमराज 10-10 के नोट उठाने के लिए बाहर निकला और उठाने लगा तो ठगों ने गाड़ी से बैग उड़ा दिया। बैग में एक लाख कैश और अन्य आवश्यक कागजात रखे हुए थे।
पीड़ित भाजपा पार्षद मनोज गोयल का कहना है कि टप्पेबाजों ने चालक को उसके पैसे गिरने का बहाना करते हुए दस दस के 13 नोट जमीन पर डाले थे और एक लाख रुपए उड़ा ले गए। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि पार्षद मनोज गोयल ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए उस पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। उम्मीद है जल्द ही टप्पेबाजों को दबोचा जाएगा।
Published on:
21 Mar 2021 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
