29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टप्पेबाजों ने 10-10 रुपए के नोट डालकर पार्षद की कार से उड़ा लिया एक लाख रुपए से भरा बैग

Highlights - गाजियाबाद स्थित जीडीए कार्यालय के बाहर की घटना - सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - पार्षद मनोज गोयल की शिकायत पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

2 min read
Google source verification
ghaziabad.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. 10-10 रुपए के चंद नोटों के चक्कर में भाजपा नेता की गाड़ी एक लाख रुपए से भरा बैग पार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि टप्पेबाजों गैंग के शातिर बदमाशों ने शनिवार को जीडीए कार्यालय के बाहर भाजपा पार्षद मनोज गोयल के चालक हेमराज को चकमा देखते हुए उनकी इनोवा गाड़ी से एक बैग उड़ा लिया। इस बैग में मनोज गोयल के नगर निगम, जीडीए के आवश्यक कागजात और एक लाख रुपये नगद रखे हुए थे। टप्पेबाजों द्वारा की गई यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मनोज गोयल की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए टप्पेबाजों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: 'सरकार आपके द्वार' योजना के तहत गांव-गांव जाएंगे भाजपाई

पीड़ित पार्षद मनोज गोयल ने बताया है कि शनिवार को जीडीए सभागार में बिल्डर एसोसिएशन की बैठक थी। वह बिल्डर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। इस नाते बैठक में आए हुए थे। वहीं उनका कार चालक हेमराज इनोवा के साथ जीडीए मेन गेट के पास सड़क किनारे ही बाहर खड़ा था। इसी बीच दो से तीन युवक आए और चालक हेमराज से कहा कि दस-दस के नोट बाहर पड़े हुए हैं। जैसे ही हेमराज 10-10 के नोट उठाने के लिए बाहर निकला और उठाने लगा तो ठगों ने गाड़ी से बैग उड़ा दिया। बैग में एक लाख कैश और अन्य आवश्यक कागजात रखे हुए थे।

पीड़ित भाजपा पार्षद मनोज गोयल का कहना है कि टप्पेबाजों ने चालक को उसके पैसे गिरने का बहाना करते हुए दस दस के 13 नोट जमीन पर डाले थे और एक लाख रुपए उड़ा ले गए। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि पार्षद मनोज गोयल ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए उस पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। उम्मीद है जल्द ही टप्पेबाजों को दबोचा जाएगा।

यह भी पढ़ें- महिलाओं से छेड़खानी के मामले साल दर साल बढ़े, जानें- क्या कहती है NCRB, UP Police और 1090 की रिपोर्ट