13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग बॉस 12 में रोमिल चौधरी को विनर के रूप में देखना चाहती है यूपी की यह एक्ट्रेस, देखें वीडियो

बिग बॉस 12 सीजन का फिनाले 31 दिंसबर को होने जा रहा है। बिग बॉस के घर में अब रोमिल चौधरी, दीपिका, सुरभि राणा, श्रीसंत, दीपक ठाकुर और करणवीर वोहरा बचे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
romil

बिग बॉस 12 में रोमिल चौधरी को विनर के रूप में देखना चाहती है यूपी की यह एक्ट्रेस

गाजियाबाद. बिग बॉस 12 सीजन का फिनाले 31 दिंसबर को होने जा रहा है। बिग बॉस के घर में अब रोमिल चौधरी, दीपिका, सुरभि राणा, श्रीसंत, दीपक ठाकुर और करणवीर वोहरा बचे हुए हैं। बिग बॉस का सीजन 12' अपने आखिरी पड़ाव में होने की वजह से बचे हुए सदस्यों के बीच शो को जीतने की जंग तेज हो गई है। वहीं बिग बॉस के घर में बचे हुए सदस्यों को जीताने के लिए बाहर भी कोशिश शुरू हो गई है। सभी अपने—अपने पंसदीदा कंटेस्टेंट के लिए वोट मांग रहे है। इसी बीच यूपी की एक्ट्रेस व डांसर बिग बॉस 12 सीजन का विनर रोमिल चौधरी को देखना चाहती है।

यह भी पढ़ें: हरियाणवी डांसर ने आॅस्ट्रेलिया के बाद भारत में किया गाना लॉन्च

यह फिनाले सप्ताह होने की वजह से पंसदीदा कंटेस्टेंट के लिए उनके सपोर्टर व फैंस वोट मांग रहे है। साथ ही उन्हें हर तरह का सपोर्ट भी कर रहे हैं। दरअसल में फोन के जरिए बिग बॉस में बचे हुए कंटेस्टेंट को वोट किए जा रहे है। इसी बीच डांसर व एक्ट्रेस मोनिका चौधरी भी रोमिल चौधरी को 'बिग बॉस 12' सीजन का विजेता देखना चाहती है। मोनिका चौधरी ने कहा कि रोमिल चौधरी हरियाणा के रहने वाले है। साथ ही शो के विनर के मजबूत दावेदार बने हुए हैं। ये घर में सभी सदस्यों का ख्याल भी रखते है। जबकि कोई और सदस्य ऐसा नहीं सोचता है। उन्होंने कहा कि रोमिल चौधरी काफी अच्छे व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें जीतना देखना चहाती है। यहीं वजह है कि मोनिका चौधरी बिग बॉस सीजन 12 का विनर रोमिल चौधरी को वोट कर रही है। साथ ही अपने फैंस से रोमिल चौधरी को वोट देने की भी अपील कर रही है।

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी की रहने वाली मोनिका चौधरी डॉसिंग से अपना करियर शुरू किया था। धीरे—धीरे एक्टिंग के क्षेत्र में भी किस्मत अजमा रही है। हालही में मोनिका चौधरी ने विक्की काजला के साथ छुपके छुपाके घने दिन रह लिए, तेरा मेरा रिश्ता सरेआम रिश्ता सरेआम कर दो गाना को लॉन्च किया था। इन्होंने 2010 में हरियाणा से 'मेरा डोल कुएं में लटके से' गानेे से करियर की शुरूआत की थी।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: गोकशी करने के आरोप में पुलिस ने तीन और किए गिरफ्तार, देखें वीडियो


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग