scriptNew Motor Vehicles Act: अब DL और RC साथ में रखने की जरूरत नहीं | Digilocker and mParivahan App latest news in hindi | Patrika News

New Motor Vehicles Act: अब DL और RC साथ में रखने की जरूरत नहीं

locationगाज़ियाबादPublished: Sep 13, 2019 11:28:09 am

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

New Motor Vehicles Act ने उड़ा रखे हैं लोगों के होश
Digilocker और mParivahan App पर रखें अपने दस्‍तावेज
चेकिंग के दौरान आप इन सॉफ्ट कॉपियों को दिखा सकते हैं

checking1.jpg
गाजियाबाद। इस समय नए नियम (New Motor Vehicles Act) ने लोगों के होश उड़ा रखे हैं। प्रदूषण जांच केंद्र पर वाहन चालकों की लाइनें लगी हुई हैं। जुर्माने से बचने के लिए चालक के पास वाहन के सभी दस्‍तावजे होने जरूरी हैं। रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नहीं होने पर भी वाहन चालक को भारी-भरकम राशि चुकानी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें

New Motor Vehicles Act: नोएडा-गाजियाबाद समेत UP के करोड़ों लोगों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी

नहीं कटेगा आपका चालान

नए मोटर वाहन नियम के तहत जुर्माने से बचने के लिए वाहन के डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर (Digilocker App) और एमपरिवहन (mParivahan) पर भी अपलोड कर सकते हैं। इससे अगर आप आरसी या डीएल घर पर भूल भी गए हैं तो आपका चालान नहीं कटेगा। चेकिंग के दौरान आप इन सॉफ्ट कॉपियों को दिखा सकते हैं। इसमें आपको हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं है। एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत सिंह का कहना है क‍ि डिजिलॉकर और एमपरिवहन ऐप के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अगर इन ऐप पर डीएल और आरसी हैं तो आप पर जुर्माना नहीं लगेगा। नए नियम के तहत आरसी नहीं होने पर 4000 और डीएल नहीं होने पर 2500 रुपये का जुर्माना है।
यह भी पढ़ें

New Motor Vehicle Act 2019 में चप्‍पल पहनकर बाइक चलाने पर लगेगा इतने रुपये का जुर्माना

mParivahan ऐसे करें इंस्‍टॉल

– गूगल प्ले स्टोर से एमपरिवहन ऐप इंस्टॉल करें।

– इसके बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्‍टर करें।

– रजिस्‍टर्ड मोबाइल ऐप पर आए ओटीपी को भरने के बाद ऐप काम करने लगेगा।
– आरसी के आइकन पर क्लिक करने के बाद गाड़ी का नंबर डालें। इससे आरसी की डिटेल आ जाएगी। इसके नीचे एड टू माई डैशबोर्ड पर क्लिक कर दें।

– इसके बाद आपके मोबाइल पर फिर से ओटीपी आएगा, जिसे डालते ही आरसी सत्‍यापित हो जाएगी।इसी तरह आप डीएल को भी इस पर अपलोड कर सकते हैं।
Digilocker App पर ऐसे रखें दस्‍तावेज

– गूगल प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करके अपना मोबाइल नंबर भरें

– ओटीपी सब्मिट करते ही एकाउंट वेरीफाई हो जाएगा

– इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा
– अकाउंट में आधार नंबर देना होगा, जिस पर दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा

– उसे सब्मिट करने पर आधार प्रमाणित हो जाएगा

– इसके बाद डिजिलॉकर से RC, DL या इंश्योरेंस की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो