18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद के पानी में मिल रहा बीमारी वाला बैक्टीरिया, कहीं आपका इलाका भी शामिल तो नहीं?

गाजियाबाद के 37 स्थानों का पानी जांच में फेल पाया गया है। इन 37 सैंपलों में पेचिश वाला बैक्‍टीरिया ई कोलाई पाया गया है। दूषित पानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पॉश कालोनी इंदिरापुरम के पांच नमूने फेल पाए गए हैं।

2 min read
Google source verification
disease_bacteria_found_in_supply_water_in_ghaziabad.png

अगर आप गाजियाबाद के रहने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। शहर के 40 फीसदी से अधिक पानी में बीमारी वाला बैक्टीरिया पाया जा रहा है, जो आपकी सेहत को खराब कर सकता है। जब गाजियाबाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने पानी की जांच कराकर सैंपल लिया तो पाया गया कि पानी में पेचिश वाला ई-कोलाई बैक्टीरिया (E-coli bacteria) मौजूद है। ऐसे में पानी पीने से लोगों की सेहत खराब हो सकती है। यह पानी इंदिरापुरम, वसुंधरा जैसी पॉश कॉलोनियों से लेकर पुराने शहर के घनी आबादी वाले इलाके भी शामिल हैं। बता दें कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जुलाई माह में शहर के 91 अलग-अलग इलाकों से जांच के लिए पानी का सैंपल लिया था। जिसकी रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है।

37 स्थानों का पानी जांच में फेल

उधर, सरकारी अस्‍पताल के डॉक्‍टर का कहना है कि मौजूदा समय में ओपीडी में जल जनित बीमारियों के मरीज अधिक आ रहे हैं। वहीं शहर के डीएम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जिन इलाकों के पानी की जांच फेल पाई गई है, वहां फिर से पाइप लाइनों की जांच कराई जाएगी। बता दें कि शहर के 37 स्थानों का पानी जांच में फेल पाया गया है। इन 37 सैंपलों में पेचिश वाला बैक्‍टीरिया ई कोलाई पाया गया है। दूषित पानी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पॉश कालोनी इंदिरापुरम के पांच नमूने फेल पाए गए हैं।

वाटर प्‍लांट का पानी भी फेल

दरअसल, इंदिरापुरम इलाके के पानी में टीडीएस की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है। यहीं वजह है कि लोग भी यहां बोतल बंद पानी पीने के लिए प्रयोग में लाते हैं। इसके लिए खोड़ा और विजयनगर से बोतलबंद पानी सप्‍लाई किया जाता है। जांच में यहां के वाटर प्‍लांट का पानी भी फेल हो पाया गया. यानी यह पानी बीमार कर सकता है। वहीं गाजियाबाद के डीएम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बारिश के मौमस में पानी की जांच बढ़ा दी गयी है, जिससे दूषित पानी सप्‍लाई होने का पता चल सके। बीमारी फैलने से अच्‍छा है कि पहले ही उसका पता लगाकर समस्‍या दूर की जा सके।

इन इलाकों में आ रहा दूषित पानी

जयपुरिया सनराइज ग्रीन इंदिरापुरम
महागुन फेज-2 वैभव खंड
इंदिरापुरम आम्रपाली विलेज ज्ञान खंड, इंदिरापुरम
शिखर एंक्लेव, वसुंधरा
टेक्सला फूड, राजेंद्र नगर
कमल सिंह पानी का प्लांट, शास्‍त्री नगर
स्वर्णजयंतीपुरम
राजेश पानी का प्लांट, विजय नगर
कालू पानी का प्लांट, मिर्जापुर
वीर पानी का प्लांट, सुदामापुरी
ओम पानी का प्लांट लोनी
शुद्ध पानी का प्लांट, खोड़ा
पहलवान पानी का प्लांट, आदर्श नगर
नंदग्राम के बी ब्लॉक और आदर्श