
Housing Development Flat Rate Down: यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आवास विकास परिषद ने अपना घर खरीदने का सपना देखने वालों को दिवाली ऑफर दिया है। इसके तहत कई शहरों में 20 से लेकर 35 फीसदी तक फ्लैटों की कीमतें कम कर दी गई हैं। इससे उन लोगों का सपना पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है। जिनके पास अपना घर नहीं है। आवास विकास परिषद के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने मीडिया को बताया कि इस ऑफर के तहत गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार योजना में फ्लैटों की कीमतों में 35 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यहां पहले दो बेडरूम का फ्लैट 79.50 लाख रुपये का था। जो अब 51.98 लाख रुपये में दिया जा रहा है। इसके अलावा तीन बेडरूम के फ्लैट की कीमत 1.09 करोड़ रुपये थी। इसे अब एक करोड़ रुपये में दिया जा रहा है।
इसके अलावा इसी योजना में पेंट हाउस की कीमत पहले 2 करोड़ 27 लाख थी। इसके अब एक करोड़ 48 लाख में बेचा जा रहा है। जबकि आगरा की सिकंदरा योजना में पहले दो बेडरूम के भूतल वाले फ्लैट की कीमत 84 लाख रुपये थी। इसे अब 67 लाख 20 हजार रुपये में दिया जा रहा है। वहीं ऊपर के फ्लैट की कीमत पहले 80 लाख थी। इसे अब 64 लाख रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में फ्लैटों की कीमत कम नहीं की गई है। जबकि मुरादाबाद की मझोला योजना में 10 प्रतिशत तक कीमतें कम की गई हैं।
आवास विकास परिषद के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि इस योजना में लाभार्थी 12 नवंबर से 15 दिसंबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जिस फ्लैट के लिए एक से ज्यादा दावेदार होंगे। उसका आवंटन लॉटरी से किया जाएगा। नीरज शुक्ला ने बताया कि लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए फ्लैटों की कीमतें कम की गई हैं। इसके लिए 12 नवंबर से 15 दिसंबर तक अलग से पंजीकरण काउंटर खोला जा रहा है। यहां पहले आओ, पहले पाओ वाली स्कीम लागू होगी। विभिन्न शहरों में आवास विकास परिषद के 4000 फ्लैटों के लिए पंजीकरण के समय 10 प्रतिशत रकम जमा करानी होगी।
आवास विकास के सचिव डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि 12 नवंबर से 15 दिसंबर तक पंजीकरण कराने के बाद अगले दो महीने में फ्लैट की कीमत का पूरा पैसा देने वालों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। वहीं 25 या इससे ज्यादा फ्लैट खरीदने वालों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यानी आवास विकास परिषद की योजना में बल्क में फ्लैट खरीदने पर ज्यादा छूट का लाभ मिलेगा।
Published on:
10 Nov 2023 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
