scriptमेट्रो गार्डर हादसाः काम में लापरवाही बरते जाने पर डीएमआरसी ने की बड़ी कार्रवाई | dmrc take big action for gardar fell from mohan nagar metro ghaziabad | Patrika News

मेट्रो गार्डर हादसाः काम में लापरवाही बरते जाने पर डीएमआरसी ने की बड़ी कार्रवाई

locationगाज़ियाबादPublished: Apr 24, 2018 09:58:18 pm

Submitted by:

Iftekhar

पड़ताल के बाद जेई और एई को संस्पेड का नोटिस, गंभीर घायल को दो लाख और सामान्य को एक लाख की घोषणा

mohan nagar
गाजियाबाद। एनसीआऱ के महानगर गाजियाबाद में रेड लाइन मेट्रो के एक्सटेंशन लाइन पर निर्माणधीन मेट्रो स्टेशन मोहनगर के पास में मेट्रो के गार्डर गिरने की वजह से हुए हादसे में छह लोगों के घायल होने पर डीएमआरसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेई और एई को संस्पेड का नोटिस जारी किया है। इसके अलावा सब ठेकेदार को हटाया गया है
वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो लाख रूपये और सामान्य रूप से चोटिल को एक लााख रूपये बतौर मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।
13 लोग की मौत के मामले में आयोग की सख्ती पर इस जिले की डीएम ने भेजा ये लेटर

क्या है पूरा मामला
सोमवार को सुबह दस बजे के करीब मोहन नगर निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन के एफओबी के लिए गार्डर रखा गया था। नट बोल्ट और हुक ढीला रहने की वजह से ये सीधा सड़क पर गिरा। इसकी वजह से एक ऑटो, कार क्षतिगस्त हो गए। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गाटर गिरने के मामले की जानकारी मिलने के बाद में टीम की तरफ से इसकी पड़ताल की गई है।
यूपी के इस शहर में बिना कम्पलिशन सर्टिफिकेट के चल रहे 110 ग्रुप हाउसिंग

ये लोग हुए थे हादसे में घायल
मेट्रो स्टेशन पर निर्माणधीन गार्डर गिरने की वजह से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें मुरादनगर की राधे श्याम कॉलोनी निवासी सीमा (27) की हालत गंभीर बनी हुई है। ऑटो सवार मास्टर कॉलोनी निवासी अतुल गौड़ भी आईसीयू में भर्ती है. इनके अलावा मकनपुर निवासी गुलजार, ऑटो चालक इंदरजीत और मेरठ निवासी फल विक्रेता राजे घायल हैं। इन सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बैखोफ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, मौत

डीएमआरसी अधिकारी का कहना
डीएमआऱसी पीआरओ अनुज दयाल के मुताबिक हादसे की जांच की जा रही है। हादसा पीडि़तों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा विभागीय तौर पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो