
सीतापुर के बाद यूपी के इस जिले में भी कुत्ते हुए आदमखोर, बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला
गाजियाबाद. यूपी में इनदिनों आदमखोर कुत्तों का आतंक है। सीतापुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी समेत अन्य जिलों में कुत्तों के हमले की खबर आई है। गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। 8 दिन पहले भी कुत्ते ने एक बच्ची को काट लिया था। मामला मोदीनगर के गोविंदपुरी इलाके का है। जहां पर घर के बाहर बच्ची खेल रही थी। कुत्तों ने उसे काट डाला और बाद में बच्ची को उठाकर खेत की तरफ ले गया। बताया गया है कि कई और कुत्ते और आ गए। बच्ची को कई जगह पर कुत्ते के दांत के निशान है। गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में बच्ची को एडमिट करया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: नूरपुर उपचुनाव: दलित वोटर गए इस पार्टी कर ओर, इनको मिल सकती है जीत
गोविंदपुरी की भीम नगर कॉलोनी के बाहर बच्ची खेल रही थी। बताया गया है कि उसी दौरान अचानक से कुत्ते आ गए। परिजनों का आरोप है कि प्रशासनिक टीम कुत्तोंं को नहीं तलाश रही। उधर घटना के बाद में लोगों में खौफ है। डर की वजह से लोगों ने अपने बच्चों का घर से निकलना बंद कर दिया है। स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी है। कुत्तों के आतंक के चलते सीतापुर में कई लोग घायल हुए है। गाजियाबाद में इस तरह से कुत्तों के खौफ ने लोगों को डरा कर रख दिया है।
परिजनों ने बताया कि कॉलोनी में घर के बाहर खेलती हुई दो वर्ष की बच्ची के ऊपर आदमखोर हो चले कुत्तों ने हमला बोल दिया। हमले में घायल हुई बच्ची को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। कालोनी में अब तक दम्पत्ति समेत दर्जनों लोग इन कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके है।
बच्ची के पिता नीटू दिल्ली में बिजली की शॉप पर काम करते है। मकान से चंद दूरी पर ही मुर्दा मवेशी का का काम होता है। जहां मृत पशुओं के कटान व दफनाने का काम किया जाता है। बताया जाता है कि मृत पशुओं के मीट खाने की वजह से वहां कुत्तो का डेरा लगा रहता है, कुत्ते आदमखोर हो चुके है। सोमवार दोपहर नीटू की दो वर्षीय बेटी शिवान्य घर के बाहर खेल रही थी। उसकी माँ पायल सिलाई कढाई का काम सीखने के लिये बच्ची को खेलते हुए छोडकर चली गई। इस बीच बच्ची शिवान्य उसके पीछे पीछे चलने लगी तभी आदमखोर कुत्ते बच्ची को खीचकर ईख के खेत में ले गए और उसे नोंच नोंच कर घायल कर दिया।
उधर,बच्ची की तलाश में नीटू मौहल्ले वालों के साथ खेत की ओर पहुंचा तो वह तड़प रही थी। कुत्तों से बच्ची को बचाया, लेकिन बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई थी। आनन फानन में उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया। बच्ची की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा था, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वारदात से पहले इन कुत्तों ने इलाके के ही नानक व उसकी पत्नि सुमन पर भी हमला बोलकर घायल कर दिया था। बताया गया है कि इतना ही नहीं उनकी 6 साल की बेटी पूजा को भी कुत्तोंं ने अपनी चपेट में ले लिया था। बेटी को बचाने के दौरान माता पिता भी घायल हो गए थे। आरोप है कि आए दिन कुत्तोंं के शिकार होने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है।
Published on:
29 May 2018 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
