
चाकू की नोक पर चालक से छुड़ाया कार, मोबाइल और नगदी
बेंगलूरु. शहर के तलघट्टपुरा थानांतर्गत सोमपुर नाइस रोड के पास रविवार को तड़के एक निजी कंपनी के कैब चालक पुरुषोत्तम (40) को चाकू की नोक पर धमकाने के साथ लुटेरे उनका मोबाइल फोन, नगदी तथा कार लेकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता पुरुषोत्तम के अनुसार रविवार को तड़के 3 बजे नाइस रोड पर स्थित टोलगेट के पास जब उन्होंने कार रोकी थी तब उनके पास आएं दो जनों ने उनको शहर तक ड्राप देने की मांग रखी। उन्होंने दोनों को कार में बैठने के लिए सूचित किया। कूछ दूरी तय करने के पश्चात एक निर्जन स्थान पर कार में सवार इन दो जनों ने उनके गर्दन पर चाकू रख दिया। उसके पश्चात इन दोनों ने कार चालक से दूरभाष तथा नकदी छीन कर उनको कार से बीच रास्ते में उतारकर कार के साथ फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर लूटेरों की तलाशी ले रही है।
नकली पुलिस वाला बन वृद्धा की चेन छीनी
बेंगलूरु. गिरिनगर थानांतर्गत में एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस वाला बताकर वृद्धा से आभूषण छिपाने की सलाह देने के बहाने से 50 ग्राम सोने की चेन पार कर दी। होसकेरेहल्ली निवासी महिला कनकमणी (65) की शिकायत के मुताबिक जब वह मकान के सामने खड़ी थी, तभी बाइक पर आए एक व्यक्ति ने स्वयं को पुलिस कर्मी बताते हुए कहा कि आस-पास के क्षेत्रों में सोने की चेन छीनने की वारदातें बढ़ रही हैं। सोने की चेन छीनने वाले अकेली महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। इसलिए आभूषण छिपा लेें, इस सलाह पर कनकमणी गले से चेन उतार रही थी तब बाइक सवार चेन छीनकर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर चेन छीनने वाले की तलाश कर रही है।
---------------
एफकेसीसीआई सीएसआर सम्मेलन 21 जून को
बेंगलूरु. फेडरेशन आफ कर्नाटक चेम्बर्स आफ कामर्स एंड इन्डस्ट्रीज ( एफकेसीसीआई) ने आगामी 21 जून को केजी रोड स्थित मुख्यालय में एफकेसीसीआई सीएसआर सम्मेलन व पुरस्कार वितरण-समारोह 2018 की घोषणा की है। फेडरेशन ने बुनियादी शिक्षा, कौशल विकास,स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण व सततता, विविधता एवं समावेश, ग्रामीण, विकास तथा एनजीओ के क्षेत्र में सीएसआर पुरस्कार देने के लिए विभिन्न संगठनों व कंपनियों से 10 जून 2018 तक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किएु हैं।
Published on:
28 May 2018 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
