साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन में दो युवकों की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गयी है। मरने वालों में एक फूल कारोबारी, वहीं दूसरा केले का गोदाम चलाने वाला था। बताया जा रहा है कि दोनों ने देर रात साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों ने एक दूसरे पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि वारदात में किसी अन्य का हाथ होने से भी इनकार नहीं किया जा रहा। फिलहाल पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच में जुटी है।