19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शालीमार गार्डन में डबल मर्डर से इलाके में दहसत

एक युवक की मौके पर ही मौत, दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

2 min read
Google source verification

image

lokesh verma

Aug 30, 2016

murder case

murder case

गाजियाबाद।
साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन में दो युवकों की हत्या की वारदात से सनसनी फैल गयी है। मरने वालों में एक फूल कारोबारी, वहीं दूसरा केले का गोदाम चलाने वाला था। बताया जा रहा है कि दोनों ने देर रात साथ बैठकर शराब पी थी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों ने एक दूसरे पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। हालांकि वारदात में किसी अन्य का हाथ होने से भी इनकार नहीं किया जा रहा। फिलहाल पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच में जुटी है।


बता दें कि शालीमार गार्डन के विक्रम एन्क्लेव में रहने वाला किरणपाल सिंह (28) केले का गोदाम चलाता था। वहीं मूलरूप से मुरादाबाद निवासी अजयपाल (24) विक्रम एन्क्लेव में किराए के मकान में रहता व फूल का कारोबार करता था। बीती रात अजयपाल नोएडा के एक समारोह में फूलों का काम करके घर लौटा था। जिसके बाद अजयपाल व किरणपाल ने साथ बैठकर शराब पी।


पुलिस की मानें तो शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा की दोनों ने छोटे गैस सिलेंडर व अन्य वस्तु से वक दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए और पूरा कमरा रक्तरंजित हो गया।


सूचना मिलने पर साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मौके से खून के सैंपल व गैस सिलेंडर को जांच के लिए कब्जे में लिया है। पुलिस इसे दोनों के आपसी झगड़े में मौत बता रही है, लेकिन वारदात को किसी अन्य के द्वारा अंजाम दिए जाने की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें

image