20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्ज में डूबे वाहन चालक ने गोली मारकर की आत्महत्या

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में कर्ज में डूबे वाहन चालक ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

less than 1 minute read
Google source verification
कर्ज में डूबे वाहन चालक ने गोली मारकर की आत्महत्या

वाहन चालक ने गोली मारकर की आत्महत्या

गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में कर्ज में डूबे वाहन चालक ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसका पता मृतक के परिजनों को चला तो कोहराम मच गया।


रोने पीटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और और घटना की जानकारी पुलिस को दी। आपको बता दें कि नंदग्राम क्षेत्र केE ब्लॉक में 42 वर्षीय कपिल चौधरी पत्नी और एक छोटे बेटे के साथ किराए पर रहते थे। वह वाहन चालक थे।


शुक्रवार को करीब 3:00 बजे कपिल चौधरी ने उस समय घर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जब उनकी पत्नी और बेटा सो रहे थे। गोली की आवाज सुनकर पत्नी की आंख खुली तो कपिल चौधरी खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले।

बगल में एक तमंचा भी पड़ा हुआ था। पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पुलिस ने पहुंचकर तमंचे को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।

एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया कि छानबीन के बाद पता चला है कि कपिल चौधरी पर कर्ज था। जिसके चलते वह परेशान चल रहे थे। यही कारण रहा कि कपिल चौधरी ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।