31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डंपर ने ले ली उसकी जान जिसने अब तक दुनिया में नहीं रखा था कदम

डंपर को कब्जे में लेकर चालक का पता लगाने में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
ghaziabad news

गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर उस वक्त सामने आया। जब गाजियाबाद के मसूरी इलाके में नेशनल हाईवे 24 के पास डंपर ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक एेसी जान चली गर्इ। जिसने अब तक दुनिया में कदम भी नहीं रखा था। दरअसल डंपर की चपेट में आने वाली महिलाआें में एक महिला गर्भवती थी। इसमें गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल उसका इलाज चल रहा है । वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी डंपर चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और डंपर को अपने कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें-आेला कैब चालक ने महिला को नशीला प्रदार्थ पिलाकर जंगल में छोड़ा आैर फिर...

रिश्तेदार के घर से वापस लौट रही थी महिला

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में नेशनल हाईवे 24 पर कार्य चल रहा है। इसके अलावा उसके आसपास कुछ लोगों का प्राइवेट कार्य चल रहा है। इस प्राइवेट निर्माण कार्य के लिए देर रात एक डंपर सामान लेकर आ रहा था। तभी दो महिलाएं सड़क पार करते समय इसकी चपेट में आ गर्इ। तेज रफ्तार ने दोनों महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में एक गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद इलाके के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला की डेड बॉडी को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है । वहीं आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है। मृतक गर्भवती महिला मसूरी इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। जो अपने एक रिश्तेदार के यहां से वापस लौट रही थी।

यह भी पढ़ें-यूपी के इस शहर में अचानक लोग हुए गुस्सा आैर तोड़फोड़ करने पहुंच गए मौलवी के घर, जाने क्यों

जल्द ही आरोपी डंपर चालक को किया जाएगा गिरफ्तार

इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि एक प्राइवेट निर्माणाधीन बिल्डिंग का सामान लेकर आ रहे। एक डंपर ने 2 महिलाओं को टक्कर मार दी। जिसके बाद एक महिला की मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है उन्होंने बताया कि डंपर चालक हादसे के बाद डंपर छोड़कर फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।और जल्द ही आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Story Loader