16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा के दौरान जूस में थूक मिलाकर पिलाने पर हुआ बवाल; MLA गुर्जर बोले- किसके इशारे पर ढिलाई बरत रही पुलिस

कांवड़ यात्रा के दौरान जूस में थूक मिलाकर पिलाने का मामला सामने आने के बाद जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान बीजेपी MLA नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि किसके इशारे पर पुलिस ढिलाई बरत रही है?

2 min read
Google source verification
ghaziabad news

शख्स ने जूस में थूक मिलकार पिलायाॉ। इमेज सोर्स-X

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान जूस में थूक मिलाकर पिलाने के बाद जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि जूस बेचने वाले युवक ने अपनी पहचान छिपाते हुए कलावा और तिलक लगाया। इसके बाद उसने जूस में थूक मिलाकर ग्राहकों को पिला दिया।

आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

मामला सामने आने के बाद BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर DCP ऑफिस पहुंच गए। जहां उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान MLA गुर्जर ने कहा कि सावन के दौरान सतर्कता और नेम प्लेट अनिवार्यता के निर्देश CM योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं।

BJP विधायक बोले-किसके इशारे पर ढिलाई बरत रही है पुलिस

उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि गाजियाबाद पुलिस आखिर किसके इशारे पर ढिलाई बरत रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से कांवड़ यात्रियों की आस्था को ठेस पहुंच सकती है।

कांवड़िए को गाड़ी ने मारी टक्कर, गाड़ी में तोड़फोड़

वहीं कांवड़ियों ने मोदीनगर में जमकर हंगामा किया। दरअसल, तेज रफ्तार गाड़ी ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सड़क किनारे आराम कर रहे कांवड़िए टक्कर मार दी। जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई। वहां मौजूद कांवड़ियों ने घटना के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं कांवड़ियो ने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। हालांकि बाद में पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर मौके पर मौजूद कांवड़ियों को शांत करवाया।

काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे विदेशी श्रद्धालु

बता दें कि सावन मास के चलते काशी विश्वनाथ समेत उत्तर प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में शनिवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली। केवल देश से ही नहीं बल्कि श्रीलंका, थाईलैंड, मॉरीशस,अमेरिका, नेपाल और अन्य देशों से भी श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे हैं। हालांकि कुछ श्रद्धालु घंटों बाबा के दर्शनों के लिए लाइन में लगे, लेकिन, बाबा विश्वनाथ के केवल 1 सेकेंड के दर्शन मात्र से ही वह स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग