18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dussehra 2019: जानिए कब है दशहरा और क्‍या है इस बार खास

Highlights दिवाली से 20 दिन पहले मनाया जाता है Dussehra या Vijay Dashami का पर्व 8 अक्टूबर 2019 यानी मंगलवार को मनाया जाएगा Dussehra का त्‍यौहार 27 अक्‍टूबर 2019 (रविवार) को मनाया जाएगा Diwali का पर्व

less than 1 minute read
Google source verification
dussehra.jpg

Dussehra

गाजियाबाद। दशहरे (Dussehra) या विजय दशमी (Vijay Dashami) का पर्व दिवाली से 20 दिन पहले मनाया जाता है। इसे पूरे भारत में बुराई पर अच्‍छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। इस साल दशहरे (Dussehra) का त्‍यौहार 8 अक्टूबर 2019 यानी मंगलवार को मनाया जाएगा।

इस वजह से मनाया जाता है Dussehra

पुजारी बद्री शर्मा का कहना है क‍ि दशहरा (Dussehra) आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान राम ने अहंकारी रावण का वध किया था। साथ ही इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर के अत्‍याचारों से मुक्ति दिलाई थी। इस वजह से इसे विजयदशमी (Vijay Dashami) के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन मां दुर्गा की पूजा भी की जाती है।

यह भी पढ़ें:Pitru Paksha 2019 : 20 साल बाद दशमी और एकादशी का होगा एक ही श्राद्ध

यह है पूजा का Shubh Muhurt

पुजारी बद्री शर्मा ने कहा कि दशहरे (Dussehra) के दिन पूरे देश में बुराई के प्रतीक रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जाता है। इसे अधर्म पर धर्म की विजय के तौर पर भी देखा जाता है। इस बार मंगलवार को दशहरा होने के कारण यह और खास होगा। इसके 20 दिन बाद 27 अक्‍टूबर 2019 (रविवार) को दिवाली (Diwali) का त्‍यौहार मनाया जाएगा। दिवाली के दिन भगवान राम अयोध्‍या वापस लौटकर आए थे। उनका कहना है क‍ि दशमी तिथि का आरंभ 7 अक्‍टूबर 2019 को 12:37 बजे से हो जाएगा। 8 अक्‍टूबर 2019 को दोपहर 2.50 तक दशमी तिथि रहेगी। दशहरे के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.17 से अपराह्न 3.36 बजे तक है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर