गाजियाबाद। उड़ी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रृद्धाजंलि देने के लिए परमार्थ समिति के पदाधिकारियों ने शहर के गणमान्य लोगों के साथ में मिलकर नवाज शरीफ के पुतले को हवा में दस फुट लटका कर फांसी दी।
देखें वीडियो..
एमएलसी सदस्य प्रशांत चौधरी ने क्रेन की मदद से पुतले को हवा में काफी उंचाई तक पहुंचाया। इसके बाद में लोगों ने इस पर पत्थर, अंडे, टमाटर फेंक कर अपना गुस्सा जताया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।
बीजेपी मेयर आशु वर्मा ने मौके पर पहुंचकर अग्निबाण से पाकिस्तान पीएम का दाह संस्कार किया। नवाज शरीफ के पुतले को बनाए जाने का काम बीजेपी कार्यकर्ता हरीओम पांडेय ने किया। हरीओम पांडेय ने हाल ही में सपा सीएम अखिलेश यादव का भी पुतला फूंका था। इसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
इस मौके पर एमएलसी प्रशांत चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान भारत की ताकत को कम आंकने की कोशिश कर रहा है। लेकिन वो भूल गया है कि उसका उदय इसी भारत से हुआ है। अगर भारत अपनी दोस्ती को भूलकर हमले और कूटनीति से घेरने पर आ जाए तो पड़ोसी मुल्क भूखा मर जाएगा।
पुतला दहन किए जाने के दौरान बीके शर्मा, जयकमल गुप्ता, आरपी बंसल, डीसी बंसल, केके सिंघल, विनय बंसल, ममता गुप्ता, अरूण त्यागी, जीडी गुप्ता, राजकुमार गोयल, मुकेश मनचंदा, रमा गुप्ता समेत परमार्थ समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।