8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid-ul-Fitr 2018: आज चांद नजर आ गया तो कल मनाई जाएगी ईद

ईद की तैयारियां हुई पूरी, अब सिर्फ चांद दिखने का है इंतजार

2 min read
Google source verification
Eid Milan

Eid-ul-Fitr 2018: आज चांद नजर आ गया तो कल मनाई जाएगी ईद

गाजियाबाद. रमाजन का पवित्र महिना अब खत्म होने को है। आज (गुरुवार) को रमाजान की 29 तारीख यानी 29वां रोजा है। इस बार ईद 15 या 16 जून को बनाई जाएगी। अगर 29वें रोजे की शाम को ईद का चांद नजर आ गया तो 15 जून को ईद मनाई जाएगी और अगर 30वें रोजे यानी शुक्रवार को ईद का चांद नजर आया तो शनिवार यानी 16 जून को ईद मनाई जाएगी। ईद की आहट के साथ ही मुस्लिम समुदाय में ईद की तैयारियां जोर पकड़ने लगी है। घर से लेकर बाजार तक सभी जगह चहल-पहल देखी जा रही है। खास तौर से बच्चों में ज्यादा खुशी देखी जा रही है। बच्चे अपने माता-पिता से ईद के लिए नए कपड़े और जूते -चप्पल की खरीदारी कराने में जुटे हैं। ईद के इस मुबारक और खुशी के मौके पर मां-बाप भी बच्चों की किसी भी फरमाइश को अधूरा नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि अमीर हो या गरीब सभी खरीदारी में जुटे हैं।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में धूल के गुबार का सामने आया पाक कनेक्शन, 3 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, ये है वजह

गरीबों के घर भी जमकर मनाई जाती है खुशी

ईद एक ऐसा त्योहार है जिस दिन अमीरों के साथ ही गरीबों के घर भी जमकर खुशियां मनाई जाती है। दरअसल, रमजान के महीने में अमीर मुसलमान अपनी जरूरत से ज्यादा धन का 2.5 प्रतिशत जकात के तौर पर गरीबों में बांटते हैं। वहीं, ईद की नमाज से पहले हर मुसलमान के नाम से पौने दो किलो गेंहू या उसके मूल्य के बराबर रुपए दान देना वाजिब है। लिहाजा, अमीरों की ओर से बंटने वाले जकात और सदके की वजह से गरीबों के घर में भी अच्छी-खासी रकम पहुंच जाती है। यही वजह है कि ईद के दिन अमीरों के साथ ही गरीबों के घर में भी खुशी का माहौल होता है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के इस कदम से और मजबूत हुआ गठबंधन, अब इन सीटों पर बसपा को हराना होगा मुश्किल, भाजपा में बढ़ी बेचैनी

ऐसे मनाते हैं ईद
इस्लामिक कैलेंडर के 9वें महीने यानी रमजान के पूरे महीने का रोजा रखने के बाद 10वें महीने यानी सव्वाल का चांद दिखने के बाद सव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है। ईद के दिन सभी मुसलमान सुबह सवेरे सबसे पहले नहा-धोकर पाक होते हैं। इसके बाद नए कपड़े पहनकर औज खूशबू लगाते हैं। फिर कुछ भी मीठा खाकर ईद की नमाज के लिए ईदगाह या फिर मस्जिद जाते हैं। यहां सभी अमीर-गरीब सभी एक सफ में खड़े होकर कंधे से कंधा मिलाकर ईद की नमाज अदा करते हैं। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी एक दूसरे के गिले-शिकवे को भुलाकर गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इसके बाद दोस्तों और रिश्तेदारों को घरों में बुलाने और फिर सेवई व शीर खोरमा खाने खिलाने का दौर चलता है। इस दौरान बड़े बच्चों को ईदी के तौर पर पैसे और तोहफे देते हैं। ईदी पाकर बच्चों की खुशी देखने लायक होती है। ईद वाले दिन भाई अपने बहन के यहां ईदी लेकर भी जाते हैं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग