8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, दरोगा समेत तीन गंभीर रूप से घायल

गाजियाबाद में कविनगर थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे-24 पर गाटर से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉले में घुसी तेज रफ्तार महेंद्रा पिकअप गाड़ी

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, दरोगा समेत तीन गंभीर रूप से घायल

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। शुक्रवार सुबह हुए इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे-24 पर एक तेज रफ्तार महेंद्रा पिकअप अनियंत्रित हो गई और लोहे के गाटर से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉले में जा घुसी। घायलों में एक दरोगा भी शामिल है, जो कि पिकअप वाहन में बैठा हुआ था। हादसे के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे से लंबा जाम भी लग गया।

यह भी पढ़ें- तीन बार मौत को मात देकर इस मासूम बिटिया ने जीत लिया लोगों का दिल

दरअसल, मामला गाजियाबाद में कविनगर थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे-24 का है। जहां सुबह तेज रफ्तार महेंद्रा पिकअप गाड़ी आईएमएस कॉलेज के पास एक लोहे के गाटर से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉले में जा घुसी। बताया जा रहा है कि पिकअप गाड़ी रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे एक टैक्टर-ट्रॉले में जा धंसी।

यह भी पढ़ें- डॉक्टर बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, डायरेक्टर समेत 5 गिरफ्तार

इस हादसे में महेंद्रा पिकअप चला रहे ड्राइवर सहित आगे बैठे एक और शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक दरोगा भी बताया जा रहा है जोकि पिकअप में ही बैठा था। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेशनल हाईवे-24 पर हुए इस हादसे के बाद लंबा जाम भी लग गया।

यह भी पढ़ें- सावधान! जेवर एयरपोर्ट के नाम पर अब इस तरह ठगा जा रहा है लोगों को

RSS कार्यक्रम में बोले मुखर्जी- भेदभाव और नफरत देश के लिए ख़तरा, देखें वीडियो—


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग