गाजियाबाद। शहर में मोबाइल लूट कर भाग रहे बदमाशों ने घेरे जाने पर एक सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। दो बदमाश तस्लीम उर्फ भूरा और शाहरुख को पुलिस की क्रॉस फायरिंग में गोली लगी। गोली लगने से दोनों बदमाश वहीं गिर गए।
जबकि इनका तीसरा साथी भाग निकला। लेकिन बदमाशों की बाइक, पिस्टल और एक तमंचा पुलिस ने बरामद कर लिया है। दो बदमाशों के अलावा एक पुलिस कर्मी को भी गोली लगी है। तीनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।