
मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को ले जाती पुलिस
Encounter : गाजियाबाद में रूटीन चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर स्कूटी सवार एक युवक ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिग की गई। इस दौरान स्कूटी सवार के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए अस्पातल भर्ती कराया गया है।
पुलिस टीम यूपी गेट से सीमान्त विहार की ओर जाने वाली रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की एनटार्क स्कूटी आती हुई दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने स्कूटी दौड़ा दी। पुलिस टीम ने स्कूटी का पीछा किया तो आगे जाकर स्कूटी अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में गिर गिर गई। खुद को घिरता हुआ देख स्कूटी सवार ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी।
पूछने पर आरोपी ने अपना नाम फैसल उर्फ फैजान उर्फ सलमान पुत्र जावेद निवासी चौहान बागर जाफराबाद थाना सीलमपुर दिल्ली बताया। इसने यह भी बताया कि 26 वर्षीय फैजान के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस मिले। पूछताछ में इसने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इससे मिली स्कूटी भी दिल्ली से चोरी की गई थी। अब पुलिस पकड़े गए आरोपी से इसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
इसने यह भी बताया कि भीड़-भाड़ वालों इलाकों में घटना को अंजाम देते हैं। वहां आसानी से पहचान नहीं हो पाती। सुनसान इलाकों में महिलाओं से चेन स्नेचिंग करते हैं। अब सर्दी बढ़ने लगी है ऐसे में चेन स्नेचिंग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में अधिक घटनाएं लूट और चोरी की करते हैं। पुलिस इसके बारे में जानकारी करने के साथ-साथ यह भी बता लगा रही है कि पिछले दिनों जो सामान इसने लूटा और चुराया उसे कहां-कहां बेचा।
Updated on:
15 Nov 2025 09:51 am
Published on:
15 Nov 2025 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
