19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नहीं बिक सकेंगे फर्जी स्टाम्प पेपर

सील युक्त हस्ताक्षर करने के निर्देश जारी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanjay srivastava

Jul 28, 2017

fake stamp paper

fake stamp paper

गाजियाबाद।
फर्जी स्टॉप की बिक्री रोकने के लिए अपर सचिव राजस्व गाजियाबाद लक्ष्मी मिश्रा ने सभी स्टाम्प विक्रेताओं को सील युक्त हस्ताक्षर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल कुछ दिन पहले संपत्तियों की रजिस्ट्री में कम स्टाम्प लगाने के मामले में एआईजी स्टाप की लापरवाही सामने आने के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है।

जानकारी के मुताबिक़ 100 रुपए से ज्यादा मूल्य के स्टाम्प में फर्जीवाड़े की संभावना अधिक रहती है। भविष्य में इस तरह की कोई अन्य घटना न हो सके, इसके लिए जिले में लगभग 189 लाइसेंसधारी स्टाम्प विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है। अपर सचिव राजस्व परिषद द्वारा जारी निर्देश के अनुसार स्टाम्प पत्रों पर हस्ताक्षर करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नमूना हस्ताक्षर व नमूना सील और लाइसेंस प्राप्त स्टा प विक्रेताओं के नाम की सूची को जिले के प्रत्येक ऐसे कार्यालय को भेजा जाएगा जहां पर स्टॉ प का प्रयोग होता है। वहीं, स्टाप पत्रों का प्रयोग करते समय वह स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा जारी स्टाम्प पत्रों का कोषागार से सत्यापन कर सकेंगे। एक हजार से पच्चीस हजार के स्टा प पत्र पर सहायक कोषाधिकारी गिरेंद्र सिंह सिसोदिया, 100 से 500 तक के स्टॉप पर मुय रोकडिय़ा विजेंद्र कुमार जैन व रोकडिय़ा नंदा बल्लभ, उप-रोकडिय़ा मुकेश कुमार सक्सेना, सहायक रोकडिय़ा आशा राम के हस्ताक्षर से स्टॉ प विक्रेताओं को जारी किए जाएंगे।

स्टाम्प बैंडरों की सूची तैयार कर उनके हस्ताक्षरों के नमूने व कोषागार गाजियाबाद से वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्टाम्प प्राप्त कर विक्रय करने वाले लाइसेंसधारकों के नाम की सूची व नमूना हस्ताक्षर मिलान करने हेतु भेजा जाएगा ताकि स्टॉप पत्रों में फर्जीवाड़ा रोका जा सके।

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग