जानकारी के मुताबिक़ 100 रुपए से ज्यादा मूल्य के स्टाम्प में फर्जीवाड़े की संभावना अधिक रहती है। भविष्य में इस तरह की कोई अन्य घटना न हो सके, इसके लिए जिले में लगभग 189 लाइसेंसधारी स्टाम्प विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है। अपर सचिव राजस्व परिषद द्वारा जारी निर्देश के अनुसार स्टाम्प पत्रों पर हस्ताक्षर करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नमूना हस्ताक्षर व नमूना सील और लाइसेंस प्राप्त स्टा प विक्रेताओं के नाम की सूची को जिले के प्रत्येक ऐसे कार्यालय को भेजा जाएगा जहां पर स्टॉ प का प्रयोग होता है। वहीं, स्टाप पत्रों का प्रयोग करते समय वह स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा जारी स्टाम्प पत्रों का कोषागार से सत्यापन कर सकेंगे। एक हजार से पच्चीस हजार के स्टा प पत्र पर सहायक कोषाधिकारी गिरेंद्र सिंह सिसोदिया, 100 से 500 तक के स्टॉप पर मुय रोकडिय़ा विजेंद्र कुमार जैन व रोकडिय़ा नंदा बल्लभ, उप-रोकडिय़ा मुकेश कुमार सक्सेना, सहायक रोकडिय़ा आशा राम के हस्ताक्षर से स्टॉ प विक्रेताओं को जारी किए जाएंगे।