
VIDEO: पैतृक गांव पहुंचा CRPF जवान का शव, परिजनों ने लेने से किया इंकार, ये है वजह
गाजियाबाद। मुरादनगर इलाके में रावली गांव में उस वक्त मातम छा गया जब उन्होंने अपने ही गांव में पले बढ़े एक जवान के शव को देखा। दरअसल, मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल पंकज चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद शव शुक्रवार की रात को उसके गांव मिल्क रावली पहुंचा। जहां परिजनों ने पंकज की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर शव को स्वीकार करने से मना कर दिया और परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ गांव के गेट पर ही सड़क पर बैठ गए हैं।
बताते चलें कि 24 अक्टूबर की रात नीमच में संदिग्ध हालत में सीआरपीएफ के जवान पंकज की मौत हो गई थी। सीआरपीएफ के कमांडेंट ने परिजनों को सूचना दी थी कि पंकज ने खुदकुशी कर ली है। बीती रात से पंकज का शव सीआरपीएफ के जवान लेकर मुरादनगर पहुंचे, लेकिन गांव के बाहर ही ग्रामीणों ने गाड़ी को रोक दिया है। अभी तक परिजन शव को लेने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि जैसे ही आसपास के लोगों ने भी पंकज चौधरी का शव आने की खबर सुनी तो भीड़ जवान की एक झलक देखने के लिए जमा हो गई।
इतना ही नहीं क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से धैर्य रखने की अपील की। उधर, जवान के परिजनों और रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल इस पूरी घटना के बारे में सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।
Published on:
27 Oct 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
