
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के लुहारी गांव में करीब 40 वर्षीय अन्नदाता योगेश ने फसल नष्ट होने और कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार द्वारा योगेश का कर्ज माफ़ नहीं होने से वह टेंसन में चल रहा था। किसान योगेश का शव आज सुबह लुहारी गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के गांव लुहारी निवासी किसान योगेश पुत्र छोटे सिंह उम्र करीब 40 वर्ष योगेश ने मंगलवार को मौत को गले लगा लिया जिसका शव जंगल में शीशम के पेड़ से लटका मिला। योगेश करीब चार बीघा जमीन का छोटा सा किसान था। उसने एक वर्ष पूर्व बेटी अंजली की शादी की थी। इसके अलावा दो बेटे अभिषेक और अभिलाष जिनकी पढ़ाई लिखाई में खर्चे के चलते योगेश ने सर्व यूपी ग्रामीण बैंक लुहारी और साधन सहकारी समिति सालारपुर से कर्ज लिया था। बड़ा बेटा अभिषेक जो बीए का छात्र है ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष पहले बहन अंजली की शादी की थी।
प्रदेश सरकार की कर्ज माफी योजना में कर्जा माफ न होने से उनके पिता टेंशन में चल रहे थे। वहीं साधन सहकारी समिति वाले पैसा जमा करने का दवाब बना रहे थे। जिसके चलते घर में परिजनों द्वारा खर्च के लिए पैसे मांगने पर चिड़चिड़े स्वभाव से बात करते थे। घर के किसी काम के लिए जब पैसों की जरूरत पूरी नहीं हुई तब दो दिन पूर्व सोमवार को योगेश अपने घर से निकल गए। काफी तलाश के बाद जब पता नहीं चला तो बुधवार की सुबह परिजन खेतों की तरफ तलाशने के लिए निकले जहां अपने खेत के बगल वाले रामपाल सिंह के ईख के खेत में खड़े शीशम के पेड़ से योगेश का शव लटका मिला। जिसे देखकर तहेरे भाई हरेन्द्र की चीख निकल गई।
हरेन्द्र ने सभी तलाश करने वालों को शोर मचाकर बुलाया। योगेश का शीशम के पेडं से लटका शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया जहां भाकियू नेता सतबीर चौधरी और परवेज मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिश को फोन कर घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी पर एसआई अशोक कुमार राठी मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
Published on:
08 Nov 2017 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
