29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान आंदोलन: धरने पर बैठे हो गया 1 महीना, अब सरकार को खून से पत्र लिखकर भेजने को मजबूर अन्नदाता

Highlights: -किसान बोले, जब तक कानून वापस नहीं होगा तब तक धरने पर बैठे रहेंगे -बोले- पूर्व पीएम अटल बिहारी ने किसानों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया -प्रशासन ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से कर रहा किसानों की निगरानी

2 min read
Google source verification
photo6280385945589099120.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। कृषि कानून को रद्द किए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान पिछले 1 महीने से अधिक समय से गाजियाबाद दिल्ली के यूपी गेट पर धरने पर बैठे हुए हैं। जिन्होंने दिल्ली जाने वाला रास्ता पूरी तरह जाम किया हुआ है। हालांकि दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आने वाला रास्ता खुला हुआ है। लेकिन बीच-बीच में उसे भी किसानों के द्वारा बंद कर दिया जाता है। इन किसानों का कहना है कि सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है। यह कानून जबरदस्ती किसानों पर थोपा गया है। इतनी कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे किसान पिछले 1 महीने से बैठे हुए हैं और सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। एक महीना पूरा होने के बाद वहां पर मौजूद किसानों ने अब अपने खून से पत्र लिखना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: देर से ऑफिस आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की अब खैर नहीं, योगी सरकार ने उठाया सख्त कदम

दरअसल, यूपी गेट बॉर्डर पर धरने पर बैठे सभी किसानों का कहना है कि जब तक यह कानून वापस नहीं होता तब तक किसान अपने घर वापस नहीं लौटेगा। सरकार को देखना चाहिए कि इस वक्त गेहूं की बुवाई का वक्त है और किसान खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठने को मजबूर हो रहा है। उनकी फसल भी लेट हो रही है। उसके बाद भी सरकार आंखें बंद कर बैठी है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान साफ कर चुका है कि दिल्ली से खाली हाथ वापस नहीं लौटेगा। जिला प्रशासन तो किसानों का ध्यान दे रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने उनसे जो दूरी बनाई हुई है वह ठीक नहीं है। अटल बिहारी ने किसानों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया, जो मौजूदा सरकार कर रही है। अब किसान सरकार को खून से पत्र लिखकर भेजेंगे।

यह भी देखें: रात के अंधेरे में रास्ता भटकी महिला और 3 वर्षीय बच्ची के लिए पुलिस बनी मसीहा

ड्रोन से हो रही निगरानी

बता दें कि प्रशासन ने अब ड्रोन कैमरे बढ़ाए जाने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं, यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से अब यहां पल-पल की जानकारी ली जा सकेगी। आईजी जोन प्रवीण कुमार ने कहा है कि किसानों के आंदोलन पर पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। इसी के चलते यहां पर भारी संख्या में पुलिस तैनाती के साथ ही जिले के सभी आलाधिकारी यहां पर प्रतिदिन नजर बनाए रखते हैं और दौरा करते हैं। सीसीटीवी कैमरे के साथ ही अब पुलिस यहां पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी कर रही है। यहां आंदोलन के चलते अतिरिक्त इंटेलिजेंस भी लगा दिया गया है।