
फर्जीवाड़ा कर 3024 गैस उपभोक्ताओं की सब्सिडी का गमन, कोर्ट के आदेश के बाद 7 पर मामला दर्ज
गाजियाबाद इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के डाटा से छेड़छाड़ कर 3024 गैस उपभोक्ताओं की अनुदान राशि का गबन कर लिया गया। इस संबंध में कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि ने कोर्ट के आदेश पर कविनगर थाने में सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोप है कि कंपनी के फर्जीवाड़ा करते हुए खाताधारकों के खाता नंबर बदल दिए गए और सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि फर्जी खातों में लेकर गबन कर ली गई।
सेक्टर-1 उद्योग मार्ग नोएडा स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के नोएडा इंडेन डिविजनल ऑफिस के अधिकृत प्रतिनिधि दिलीप रंगवानी ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में हवाला दिया है कि उनकी कंपनी ने जिला दुरंग, असम के खुरुपेटिया स्थित नैसर्स हिरिन्हा गैस एजेंसी को गैस उत्पाद का वितरक बनाया।
3024 ग्राहकों के बदले गए अकाउंट नंबर
कंपनी को पता चला कि शाहपुर बम्हेटा निवासी मुकुल कुमार, सुरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अनिल कुमार, रेवती, कल्लू सिंह तथा कमलेश ने फर्जीवाड़ा करते हुए जाली दस्तावेज बनाकर 15 अक्टूबर 2018 से 11 नवंबर 2018 के बीच कंपनी के डाटाबेस से छेड़छाड़ करते हुए लगभग 3024 खाता धारकों के खाता नंबर तथा भारत सरकार द्वारा प्राप्त अनुदान राशि को बदलकर सब्सिडी का गबन कर लिया।
इन 3024 खाताधारकों में से 2044 खाताधारक हिरिम्बा गैस एजेंसी के हैं तथा बाकी खाताधारक एन्य एजेंसियों के हैं। आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आघार पर कंपनी के वैध खाताधारकों के खातों को बदल डाला। सरकार द्वारा ग्राहकों को दी गई अनुदान राशि फर्जी खातों में ट्रांसफर कर ली।
शिकायतर्ता के मुताबिक फर्जीवाड़े का पता लगने पर कविनगर थाने में शिकायत दी गई। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद उच्चाधिकारियों के यहां प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। थख-हारकर कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
कोर्ट के आदेश के बाद 7 पर मामला दर्ज
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कोर्ट के आदेश पर सात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
23 Feb 2023 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
