3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटी सी बात में दोस्त ने धोखे से ले ली युवक की जान, पढ़कर आप रह जाएंगे हैरान

दोस्ती के आपने कई किस्से सुने होंगे। दोस्ती के नाम पर कई फिल्‍में भी बनीं, कहते हैं दोस्त से कितनी भी लड़ाई हो, कम से कम वह आपकी जान तो नहीं लेगा, लेकिन यहां कहानी उल्टी है। जिसे पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Ghaziabad crime news

दोस्त की हत्या का आरोपी

कहानी गाजियाबाद जिले में रहने वाले गरीब तबके के दो दोस्तों की है। दोस्ती इतनी गहरी कि दोनों कूड़ा बीनने भी साथ ही जाते थे। फिर ऐसा क्या हो गया कि एक दोस्त दूसरे की जान का दुश्मन बन बैठा। फिलहाल हत्या का आरोपी पुलिस की कस्टडी में है। उसने हत्या की जो वजह बताई। उसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। आखिर छोटी सी बात पर कोई इतनी निर्ममता से दोस्त की हत्या कैसे कर सकता है?

एक छोटी सी बात बन गई हत्या की वजह
गाजियाबाद जिले के विजयनगर में इमरान अपने छोटे भाई के परिवार के साथ रहता था। उसका विवाह नहीं हुआ था। माता पिता भी नहीं हैं। उसकी बिहार के मधुबनी निवासी संजीव उर्फ सुमित से तगड़ी दोस्ती थी। संजीव भी गाजियाबाद के नासिरपुर में रहता है। संजीव और इमरान एक साथ ही कूड़ा बीनते थे। दोनों में कूड़ा बीनने को लेकर ही अनबन हो गई। जो हत्या की वारदात में बदल गई। अब आपको बताते हैं पूरी कहानी पुलिस की जुबानी...

छह मार्च को सुबह नाले में मिला ‌था शव
एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया "छह मार्च की सुबह नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। पहचान विजयनगर के इमरान के रूप हुई, जो यहां अपने छोटे भाई के परिवार के साथ रहकर कूड़ा बीनता था। शव पर चोट के कई निशान मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई थी। शव मिलने वाले स्थान के आसपास दो-दो किमी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो जीटी रोड पर ही देशी शराब के एक ठेके के पास दो व्यक्ति झगड़ते मिले। एक दूसरे पर वार करता भी दिखा।"

बड़ी चालाकी से शव को लगाया ठिकाने फिर भी पकड़ा गया
उन्होंने आगे बताया "परिजनों ने अज्ञात शव की इमरान के रूप में पहचान की थी। बाद में हमला करने वाले की पहचान बिहार में मधुबनी के संजीव उर्फ सुमित के रूप में हुई। संजीव यहां नासिरपुर में रहता है। आरोपित को पुलिस ने सोमवार सुबह गुलमोहर एनक्लेव के पास से गिरफ्तार कर लिया।"

पुलिस की पूछताछ में कुबूल किया जुर्म
संजीव ने पुलिस पूछताछ में बताया है "वह इमरान के साथ कूड़ा बीनता था। इमरान अक्‍सर उसके हिस्से का कूड़ा उठा लेता था। इसको लेकर पूर्व में झगड़ा भी हुआ। पांच मार्च की रात को दोनों शराब पी रहे थे। तभी उसने इमरान से कूड़े को लेकर बात की, जिस पर वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने शराब की खाली बोतल तोड़कर इमरान के सिर, गर्दन व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए और शव को कूड़े के बैग में रखकर नाले में फेंक दिया।"