
indian air force
गाजिाबाद ( ghazibad ) आठ अक्टूबर को हर वर्ष एयरफाेर्स-डे ( Indian Air Force Day ) मनाया जाता है लेकिन इस बार गाजियाबाद में हाेने जा रहे एयरफाेर्स-डे का सभी भारतीयों काे इंतजार है। कारण भी है, दरअसल भारतीय वायु सेना के बेड़े में राफेल विमान शामिल हाे गया है और आठ अक्टूबर काे यहां गाजियाबाद में आयाेजित प्राेग्राम ( air force day celebration ) में राफेल विमान का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
इसकी तैयाारियां गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस स्टेशन पर चल रही हैं। साेमवार काे यहां फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस रिहर्सल में वायुसेना के अन्य विमानों के साथ हाल ही में सेना के जंगी बेड़े में शामिल हुए राफेल का भी प्रदर्शन किया गया। कदम से कदम मिलाते वायु सेना के जवानों की कदमताल और वायु सेना के जहाजों के करतब देख यहां पहुचे दर्शक भी राेमाचिंत हाे उठे।
हिंडन एयरबेस पर भारतीय सेना के द्वारा एयर फोर्स-डे दिवस हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। वायु सेना के जवान इसकी तैयारी काफी पहले से करते हैं। इसी कड़ी में साेमवार काे पहले फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस रिहर्सल में वायु सेना के हर जहाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान फुल ड्रेस रिहर्सल देखने आए सभी लोग राफेल को देखने के लिए बेहद उत्सुक दिखाई दिए। आठ अक्टूबर को इसी जगह धूमधाम से एयरपोर्ट से मनाया जाएगा।
Updated on:
06 Oct 2020 05:12 pm
Published on:
06 Oct 2020 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
