18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायु सेना दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल, पहली बार भारत के आसमान में करतब दिखाएगा राफेल

आठ अक्टूबर काे आकाश में उड़ान भरेगा राफेल पहली बार भारत के आसमान में दिखाएगा करतब साेमवार काे हुआ फुल ड्रैस रिहर्सल

2 min read
Google source verification
indian_air_force.jpg

indian air force

गाजिाबाद ( ghazibad ) आठ अक्टूबर को हर वर्ष एयरफाेर्स-डे ( Indian Air Force Day ) मनाया जाता है लेकिन इस बार गाजियाबाद में हाेने जा रहे एयरफाेर्स-डे का सभी भारतीयों काे इंतजार है। कारण भी है, दरअसल भारतीय वायु सेना के बेड़े में राफेल विमान शामिल हाे गया है और आठ अक्टूबर काे यहां गाजियाबाद में आयाेजित प्राेग्राम ( air force day celebration ) में राफेल विमान का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में साइकिल सवार की बेरहमी से हत्या के बाद ईख के खेत शव जलाने की काेशिश

इसकी तैयाारियां गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस स्टेशन पर चल रही हैं। साेमवार काे यहां फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस रिहर्सल में वायुसेना के अन्य विमानों के साथ हाल ही में सेना के जंगी बेड़े में शामिल हुए राफेल का भी प्रदर्शन किया गया। कदम से कदम मिलाते वायु सेना के जवानों की कदमताल और वायु सेना के जहाजों के करतब देख यहां पहुचे दर्शक भी राेमाचिंत हाे उठे।

यह भी पढ़ें: गजब: कोरोना से मृत व्यक्ति का अस्पताल ने बनाया लाखों का बिल, सांसद का फोन जाते ही हो गया 80 हजार

हिंडन एयरबेस पर भारतीय सेना के द्वारा एयर फोर्स-डे दिवस हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। वायु सेना के जवान इसकी तैयारी काफी पहले से करते हैं। इसी कड़ी में साेमवार काे पहले फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस रिहर्सल में वायु सेना के हर जहाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान फुल ड्रेस रिहर्सल देखने आए सभी लोग राफेल को देखने के लिए बेहद उत्सुक दिखाई दिए। आठ अक्टूबर को इसी जगह धूमधाम से एयरपोर्ट से मनाया जाएगा।