19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! इस शहर में 300 से अधिक कॉलोनियां अवैध घोषित, यहां भूलकर भी न खरीदें प्लॉट

जीडीए अवैध निर्माण को लेकर सख्त। प्राधिकरण की वेबसाइट पर नए सिरे से अवैध कॉलोनियों की सूची अपलोड होगी।

2 min read
Google source verification
unauthorised_colonies__1575532964.jpg

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) इन दिनों अवैध निर्माण को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है। कई लोग बिना जानकारी के अवैध जगहों पर जमीन खरीद लेते हैं, जिसके चलते अब प्राधिकरण की वेबसाइट पर नए सिरे से अवैध कॉलोनियों की सूची अपलोड की जाएगी, जिससे की लोग इस तरह की अवैध जगहों पर संपत्ति खरीदने से बच जाएंगे। बता दें कि अब से तकरीबन 2 साल पहले आकाश नगर में स्थित एक पांच मंजिला इमारत के ढहने के बाद जीडीए ने बड़े पैमाने पर एक जागरूकता अभियान चलाया था। जिसके चलते विकास प्राधिकरण ने हर जोन में एक सर्वे किया था और उसके आधार पर 321 अवैध कॉलोनियों को उनके क्षेत्रफल के आधार पर रखकर एक सूची तैयार की थी।

यह भी पढ़ें: ट्रेन की सीट पर मिला लाखों की कैश और ज्वेलरी से भरा बैग, महिला को वापस लौटाया

सर्वे द्वारा तैयार की गई इस सूची को प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया था, जिससे लोगों को जानकारी मिल सके और वो इस धोखाधड़ी से बच सकें। वहीं अब प्राधिकरण इस सूची को एक नए सिरे से अपडेट कर अपलोड करने की बात कर रहे हैं, अधिकारियों का कहना है कि इस सूची को अब एक नए तरीके से वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। क्योंकि इस सूची में कुछ बदलाव हुए हैं। मौजूद कई कॉलोनियों के अवैध निर्माण को प्राधिकरण की तरफ से हटवा दिया गया है। इसके अलावा अन्य और जगहों पर जहां पर अवैध निर्माण हुए हैं और कॉलोनिया विकसित की गई हैं उनको भी इस सूची में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को यह भी सलाह दी गई है कि किसी भी प्रकार की कोई संपत्ति खरीदने से पहले उसके भू-उपयोग, स्वीकृत यूनिट और मौके पर जाकर पहले खोजबीन जरूर कर लें।

यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे संवर रहा काशी पुराधिपति का भव्य दरबार, 24 भवनों की देखभाल के लिए निकलेगा ग्लोबल टेंडर

गाजियाबाद की अवैध कॉलोनियां दुर्गा एंक्लेव, कैलाश पुरम-एक व दो, अक्षय एंक्लेव, कृष्ण एंक्लेव, रतन एंक्लेव, बालाजी एंक्लेव, कृष्णा गार्डन, राधा गार्डन, गोविंद विहार, गणेश वाटिका, सुधा सरोवर, न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी, राधे एंक्लेव, न्यू शताब्दीपुरम, केशव कुंज, गंगापुरम, विष्णु एंक्लेव, पांडव नगर, शिवपुरी, शंकरपुरी, पंचवटी एक्सटेंशन, न्यू कोटगांव, महेंद्र एंक्लेव, राहुल विहार, रोजी कॉलोनी, माता कॉलोनी, चौधरी चरण सिंह कॉलोनी, श्याम विहार, किशन विहार, सेन विहार, शांति विहार, ओम विहार, सुदामापुरी, भीम नगर, बुद्ध विहार, नसबंदी कॉलोनी, राहुल विहार, बागू कॉलोनी, शहीद प्यारेलाल कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, ओम नगर, सत्यम व गिरधर एंक्लेव सहित अन्य कॉलोनिया शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग