
School
गाजियाबाद (Ghaziabad) के स्कूलों पर प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने की तौयारी में है। जिसके बाद से जिले के करीब 34 स्कूलों (schools) की मान्यता (accreditation) पर संकट के बादल छा गए हैं। माना जा रहा है कि इन स्कूलों की मान्यता रद्द तक हो सकती है। दरअसल इस कार्रवाई के पीछे का कारण स्कूलों द्वारा राइट टू एज्यूकेशन के तहत छात्रों को प्रवेश न देना है। जिसके बाद प्रशासन ने इन स्कूलों को दो बार नोटिस जारी किया। लेकिन इसके बावजूद भी स्कूल की तरफ से राइट टू एज्यूकेशन (Right to Education) एक्ट के तहत दाखिले बच्चों को दाखिला नहीं दिया है।
डीएम की सख्ती के बाद लिया फैसला
जानाकरी के मुताबिक, इस पूरे मामले में गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह (Rakesh Kumar Singh) की सख्ती के बाद सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्कूलों की सूची तैयार कर ली गई है। अब जिला स्तर पर प्रक्रिया को पूरा कर स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए डीएम की ओर से शासन को फाइल भेजी जा सकती है।
कई नामचीन स्कूल शामिल
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत गरीब परिवारों के बच्चों के दाखिले न करने पर जिले के 54 स्कूलों को नोटिस जारी किए थे। जिसके बाद 20 स्कूलों ती तरफ से बच्चों को प्रवेश दे दिया गया है। लेकिन 34 स्कूलों ने नोटिस मिलने के बाद भी बच्चों को प्रवेश नहीं दिया है। इनमें ज्यादातर नामचीन स्कूल शामिल हैं। सरकार की गाइडलाइन के बावजूद स्कूल प्रबंधन गरीब बच्चों को प्रवेश नहीं दे रहे हैं। अब प्रशासन सख्ती बरतने के मूड में है।
ये हैं 34 स्कूल
एलन हाउस पब्लिक स्कूल वसुंधरा, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा सेक्टर-1 व सेक्टर-6, देहरादून पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम, सिल्वर शाइन पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, सीपी आर्या पब्लिक स्कूल स्वर्ण जयंतीपुरम गाजियाबाद, देहरादून पब्लिक स्कूल संजय नगर, दिल्ली मारथोमा पब्लिक स्कूल कर्पूरीपुरम, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल दुहाई, परमहंस पब्लिक स्कूल संजय नगर, गुरुकुल द स्कूल एनएच-9, दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ रोड, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन, परिवर्तन स्कूल राजनगर, दशमेश पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन, डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन, होली एंजेल्स स्कूल शालीमार गार्डन, खेतान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल नेहरू नगर, शंभू दयाल ग्लोबल स्कूल, बीआर पब्लिक जूनियर स्कूल विजयनगर, चिल्ड्रन एकेडमी प्रताप विहार, सीएसएचपी पब्लिक स्कूल विजयनगर, दयाल पब्लिक स्कूल विजयनगर, गुरुकुल द स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर, लीलावती पब्लिक स्कूल प्रताप विहार, रोजबेल पब्लिक स्कूल विजयनगर, एसएसके सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप विहार, सफायर इंटरनेशनल स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक।
Published on:
07 Jun 2022 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
