18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद: ऑटो ड्राइवर की मौत के बाद हंगामा, परिजनों का आरोप- पुलिस ने पीटकर मार डाला

अफसरों ने कहा- ड्राइवर को रात में ही परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।

2 min read
Google source verification
ghazia.jpg

गाजियाबाद के इंदिरापुर में ऑटो चालक की मौत को लेकर परिजन लगातार हंगामा कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से ड्राइवर की मौत हुई है। वहीं पुलिस ने मामले में परिजनों के आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

ऑटो चालक के परिजनों ने सीआईएसएफ रोड पर सोमवार को जाम लगाकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि कार्रवाई के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

रविवार रात लिया था हिरासत में
ऑटो चालक धर्मपाल यादव की रविवार रात को एक साइकिल सवार से टक्कर हो गई थी। सूचना पर पहुंची इंदिरापुरम पुलिस ऑटो चालक को साथ में कोतवाली ले आई। रात में करीब 2 बजे पुलिस ने धर्मपाल को उसके परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों का कहना है कि कोतवाली से आने के करीब आधे घंटे बाद ही धर्मपाल ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि धर्मपाल को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा और उसकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। इसके बाद परिजन धर्मपाल का शव लेकर सड़क पर बैठ गए।

पुलिस ने कहा- ड्राइवर को नॉर्मल हालत में परिजनों को सौंपा
ड्राइवर की मौत पर इंदिरापुरम पुलिस ने कहा है कि उसको नॉर्मल हालत में परिजनों को सौंपा गया था। डीसीपी ट्रांस हिंडन की ओर से कहा गया है कि पैनल के जरिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: तांत्रिक के कहने पर मां ने की 4 महीने के बच्चे की हत्या, फावड़े से काटकर चढ़ा दी बलि


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग