29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के आगे गाड़ी खड़ी करने वाले हो जाएं सावधान

थाना कवि नगर इलाके के गोविंदपुरम में करीब 70 गाड़ियों की बैट्री चोरी

2 min read
Google source verification
battery chor

battery chor

गाजियाबाद। यदि आप दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहते हैं और खुद की गाड़ी है तो यह हमारी खबर आपके लिए है। जिले में एक बार फिर बैटरी चोर गैंग सक्रिय हो गया है। रविवार रात को चोरों ने थाना कवि नगर इलाके के गोविंदपुरम में करीब 70 गाड़ियों की बैट्री चोरी कर ली। लोगों को इसका पता सोमवार सुबह चला, जब वे अपनी गाड़ी से ऑफिस जाने के लिए निकले। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

गाजियाबाद: गोलमाल अगेन मूवी देखने गया था परिवार, हुआ कुछ ऐसा क‍ि सब बाहर भागे

करीब 70 गाड़‍ियों को बनाया निशाना

थाना कविनगर इलाके की गोविंदपुरम कॉलोनी के जी ब्लॉक में रविवार रात को चोरों ने कॉलोनी में खड़ी करीब 70 गाड़ियों को अपना निशाना बनाया और सभी गाड़ियों की बैट्री चोरी कर ली। चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गाड़ी मालिकों को सोमवार सुबह इसका पता चला। शुरुआती दौर में पहले दो-चार गाड़ियों से बैट्री चोरी होने का पता लगा लेकिन धीरे-धीरे मामला साफ हुआ कि कॉलोनी में खड़ी 70 गाड़ियों की बैट्री एक साथ चोरी की गई हैं। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है और चोरों की तलाश में जुट गई है।

नोएडा: बच्‍चे की वीडियो पर हुआ विवाद, पिस्‍टल से की फायरिंग

पहले भी हुई थीं ऐसी वारदातें

गौरतलब है क‍ि इससे पहले भी थाना साहिबाबाद और थाना इंदिरापुरम इलाके में गाड़ियों की बैट्री और उनके टायर चोरी हुए थै। वह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया था। इस बार भी यह घटना की पहली वारदातों की तरह लग रही है। इस पूरे मामले में एसपी सिटी आकाश तोमर का कहना है कि काफी पहले एक बैट्री चोर गैंग को जेल भेजा गया था। हो सकता है क‍ि उनमें से कुछ लोग जमानत पर बाहर आ गए हों और दोबारा से गैंग सक्रिय हो गया हो। पुलिस ने फिलहाल सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

Story Loader