
गाजियाबाद। गाजियाबाद में देर रात एक बिल्डर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बिल्डर चार्म्स कैस्टल ग्रुप का मालिक था। घटना कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके की है।

यह घटना रात 12.30 बजे की है। पुलिस ने मौके से रिवॉल्वर को भी अपने कब्जे में लिया है, जिससे गोली चली है। घटना के समय घर में पत्नी और एक बेटा मौजूद था।

गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके की शास्त्री नगर कॉलोनी में स्थित एसएफ111 में चार्म्स कैस्टल के मालिक संजय सिंघल अपने परिवार के साथ रहते हैं। जिनका प्रोजेक्ट गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन और इंदिरापुरम इलाके में चल रहे हैं।

रविवार देर रात संजय सिंघल ने अपने कमरे में बंद होकर लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने ही सर में गोली मार ली। इस दौरान घर में उनकी पत्नी वह छोटा बेटा आर्यमान मौजूद था।

परिवार के लोग जब उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना खुद संजय सिंघल की पत्नी ने पुलिस को दी। पुलिस ने संजय सिंघल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर को अपने कब्जे में ले लिया।

इस घटना पर एसएसपी हरि नारायण सिंह ने बताया कि अभी पुलिस हर एंगल से मामले की गहन जांच में जुटी है। अभी तक की जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार इतना सब कुछ अच्छा चलने के बावजूद भी उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या क्यों की?

फिलहाल अभी पुलिस की गहन जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा। अभी तक की जानकारी के मुताबिक संजय सिंघल का किसी तरह का कोई घरेलू विवाद नहीं था।