21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ यहां करेंगे जनसभा को संबोधित

गाजियाबाद में सीएम हिंडन फोर्स पर अपने विमान से लैंड करने के बाद में कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचेंगे

2 min read
Google source verification
ghaziabad

Ghaziabad

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन की तैयारी जोर-शोर पर चल रही है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी अपने स्तर से इसके लिए जुटे हुए हैं। गाजियाबाद में सीएम हिंडन फोर्स पर अपने विमान से लैंड करने के बाद में कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचेंगे। यहां शिलान्यास का कार्यक्रम करने के बाद में गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में संकल्प जनसभा आयोजित की जाएगी। यहीं से वो अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए गाजियाबाद को विकास की नई सौंगात दे सकते हैं।

मतभेद के बाद में सांसद संभाल रहे हैं काम

महानगर संगठन के तमाम विधायकों के साथ में चल रहे वैचारिक मतभेद के चलते महानगर के सांसद रिटायर्ड जनरल वीके सिंह कमान संभाल रहे हैं। अंदरखाने इसके लिए सारी रणनीति तैयारी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में अपने ऑफिस में एक बैठक करके सीएम के आगमन को लेकर चर्चा की गई है।

20 सदस्यों की टीम करेगी सीएम को रिसीव

प्रदेश के मुख्यमंत्री को सांसद वीके सिंह समेत 20 लोगों की टीम रिसीव करेगी। इसमें सभी विधायक, डीएम, एसएसपी, डीआईजी, आईजी, महानगर प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया नगर आयुक्त सीपी सिंह, जिला और महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा मौजूद रहेंगे।

महानगर अध्यक्ष को लगा झटका

बताया जा रहा है क‍ि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष की भूमिका को लगभग न के बराबर रखा गया है। इसके पीछे बताया जा रहा है कि संगठन और बाकि पदाधिकारियों के बीच में तालमेल नहीं बन पा रहा था। महानगर अध्यक्ष सीएम के प्रोगाम को अपना आमंत्रण बता रहे थे। इसी के चलते आईटीएस में उनके द्वारा रखे गए कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया। प्रत्येक मंडल से पांच या दस लोग ही सीएम से मिलवाए जाएंगे। कौन लोग मिलेंगे, उसकी सूची भी खुद महानगर अध्यक्ष ही तय कर रहे थे। नतीजन अब मुख्यमंत्री कविनगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें

image