15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉग लवर्स के लिए खुशखबरी, गाजियाबाद निगम ने रजिस्ट्रेशन फीस घटाई

नगर निगम ने नई योजना के तहत 1000 से घटाकर रजिस्ट्रेशन फीस महज ₹200 कर दी है। जबकि रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण का शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है।

2 min read
Google source verification
ghaziabad_corporation_reduced_registration_fee_for_keeping_dog.jpg

यदि आप दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहते हैं और कुत्ता पालने के शौकीन हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए खास खबर साबित हो सकती है। क्योंकि गाजियाबाद नगर निगम ने अब कुत्ता पालने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन फीस में बड़ी राहत दी है। नगर निगम ने नई योजना के तहत 1000 से घटाकर रजिस्ट्रेशन फीस महज ₹200 कर दी है। जबकि रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण का शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है। इतना ही नहीं नए नियम के तहत निगम के अधिकारियों के द्वारा यह भी तय किया गया है कि यदि किसी च्यक्ति ने कुत्ता पाल रखा है लेकिन अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो उससे ₹5000 का जुर्माना भी वसूला जाएगा।

यह भी पढ़े - बांके बिहारी मंदिर के मार्गों की CCTV कैमरे से होगी निगरानी, योजना पर काम शुरू

नगर निगम ने नियमों में किए बदलाव

दरअसल नगर निगम ने कुत्तों के रजिस्ट्रेशन के लिए पिछले वर्ष से ही कवायद शुरू की हुई है। जिसमें एक हज़ार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भी तय की गई थी। इसके तहत कुत्ते पालने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन भी करवाए गए। लेकिन जो उम्मीद नगर निगम को थी, उस तरह का रिस्पांस कुत्ते पालने वाले लोगों ने नहीं दिखाया। जिसके कारण अब रजिस्ट्रेशन की मात्रा भी बेहद कम की गई है। नगर निगम ने नियमों में बदलाव किए हैं। अब नगर निगम ने रजिस्ट्रेशन फीस कम करते हुए मात्र ₹200 किया है।

यह भी पढ़े - गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर प्रशासन का शिकंजा, दिया सर्वे का आदेश

एक सितंबर से रजिस्ट्रेशन में सख्ती

नगर निगम के अधिकारी डॉ. अनूप सिंह ने बताया कि कुत्ता पालने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है लेकिन उसके बावजूद भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपने कुत्ते को पालते हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। ऐसे में नगर निगम ने 1 सितंबर से उन लोगों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग