
काम की खबर: यहां 5.40 लाख रुपये में मिलेगा आपको घर,11 जनवरी को लांच होगी योजना
गाजियाबाद। अपने घर की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जनपद में गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) जल्द ही 1038 भवनों की योजना लांच करने जा रही है। इसमें 5.40 लाख रुपये के भवन भी होंगे जबकि इस योजना में करीब 70 लाख तक के भी भवन हैं। प्राधिकरण की तरफ से माधुबन बापूधाम, चंद्रशिला, इंदिरापुरम, वैशाली और कौशांबी योजना में खाली पड़े 1038 भवनों की योजना 11 जनवरी को लांच होगी। पहले यह योजना 7 जनवरी को लांच होनी थी। फ्लट खरीदने की चाहत रखने वाले लोग 11 जनवरी से 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करके फीस जमा कर सकते हैं।
मधुबन बापूधाम योजना
जीडीए की इस नई योजना में सबसे ज्यादा 823 भवन मधुबन बापूधाम योजना में हैं। इनमें एलआईजी चार स्टोरी फ्लैटों की संख्या 171, 2 बीएचके ए टाइफ फ्लैट 157, 2 बीएचके बी टाइफ फ्लैट 140, 3 बीएचके ए टाइफ फ्लैट 91 और 3 बीएचके बी टाइफ फ्लैट 100 शामिल हैं। इनकी अनुमानित कीमत 5.40 लाख रुपये ये 69. 42 लाख रुपये तक है।
इंदिरापुरम योजना में हैं 23 एमआईजी फ्लैट
चंद्रशिला योजना में भवनों की अनुमानित कीमत करीब साढ़े 52 लाख रुपये से 67 लाख रुपये तक है। इंदिरापुरम योजना में 23 एमआईजी फ्लैट हैं। इसकी अनुमानित लागत 27 लाख रुपये है जबकि इस योजना में एमआईजी भवनों की संख्या 15 है। इनकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये हैं। वहीं, वैशाली योजना में फ्लैटों की कीमत साढ़े 11 लाख रुपये से 42 लाख तक है। इसमें एमआईजी और वन रूम फ्लैट शामिल हैं। कौशांबी योजना के गंगोत्री अपार्टमेंट में 72 वन रूम फ्लैट हैं। इनकी कीमत करीब 23 लाख रुपये आंकी जा रही है।
ऐसे करें अप्लाई
इन योजनाओं के तहत 11 जनवरी से 12 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई किया जाएगा। इसके लिए जीडीए की आधिकारिक वेबसाइट gdaghaziabad.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। दुर्बल आय गर्व के लिए 300 रुपये और अन्य आय वर्ग के लिए 1100 रुपये में यह फाॅर्म भरा जा कसता है। फीस भी ऑनलाइन ही जमा की जाएगी।
Published on:
07 Jan 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
