
hindi news
गाजियाबाद। जनपद में रहने वाले छोटे बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है। अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बच्चों के खेलने के लिए सभी बड़े पार्कों में एक- चौथाई हिस्सा खेलने के लिए डेवलप करने की योजना बनाई है। लंदन के पार्कों को देखने के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने इस योजना पर विचार किया है। अब इसका सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सभी बड़े पार्कों का चौथाई हिस्सा छोटे बच्चों के आउटडोर खेल खेलने के लिए तैयार किया जाएगा।
यह है योजना
इस बारे में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की वीसी कंचन वर्मा का कहना है कि पिछले काफी समय से कई लोगों की शिकायत मिल रही थी कि उनके छोटे बच्चे पार्कों में नहीं खेल सकते हैं। कई कॉलोनियों के लोग ये सवाल पूछ रहे थे। भारत खेलो इंडिया के तहत तमाम योजनाएं भी बना रहा है, फिर भी बच्चों के लिए जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अब यह योजना तैयार की जा रही है। लंदन की तर्ज पर सभी बड़े पार्कों का चौथाई हिस्सा छोटे बच्चों के लिए जाल से ढककर पूरी तरह डेवलप किया जाएगा।
खेलो इंडिया के तहत होगा विकास
वीसी कंचन वर्मा ने बताया कि इसके बाद कॉलोनियों में रहने वाले सभी छोटे बच्चे आउटडोर खेल 'खेलो इंडिया' के तहत पार्कों में खेल सकेंगे। इस योजना के लिए प्राधिकरण ने पूरा प्रारूप तैयार कर लिया है। सभी कॉलोनियों के बड़े पार्कों का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Updated on:
25 Sept 2019 09:19 am
Published on:
25 Sept 2019 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
