19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में बच्चों की हुर्इ बल्ले-बल्ले, स्कूलों में इतने दिनों की हो गर्इ छुट्टी

शीत लहर आैर बारिश के बाद कर दी गर्इ छुट्टी

2 min read
Google source verification
DEMO PIC

यूपी के इस जिले में बच्चों की हुर्इ बल्ले-बल्ले, स्कूलों में इतने दिनों की हो गर्इ छुट्टी

गाजियाबाद।पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी आैर शनिवार रात व रविवार तड़के में एनसीआर समेत यूपी के पश्चिम जिलों में हुर्इ बारिश से पारा गिर गया है।जिसके चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है।इसी को देखते हुए बच्चों को इस ठिठुरन से बचाने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।दरअसल, प्रशासन द्वारा सर्दी के मद्देनजर स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला किया गया है।जिसके चलते अब बच्चों को कड़कड़ाती सर्दी में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।वहीं कुछ जिलों में चुनाव आैर बढ़ते स्लेबस को देखते हुए स्कूल खुले रहेंगे।

इन जिलों मेें छुट्टी घोषित

वेस्ट यूपी के कई जिलों में प्रशासन द्वारा छुट्टी करने के निर्देश जारी किए गए हैं।इनमें शामली, सहारनपुर, बिजनौर के बाद गाजियाबाद भी शामिल हो गया है। गाजियाबाद में प्राइमरी से लेकर इंटर तक के सभी बोर्ड यूपी, सीबीएसर्इ आैर आर्इएससी बोर्ड के स्कूली छात्रों की 12 तारीख तक छुट्टियां हो गर्इ है। 12 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। एेसे में छात्रों को इस ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। वहीं शामली में जहां इंटर तक के सभी माध्यमिक, आईसीएस और सीबीएसई स्कूल बंद रखने के आदेश हुए हैं।तो वहीं बिजनौर जिले कक्षा पांचवी तक के सभी स्कूलों की छुट्टी की घोषित की गई है, जबकि सहारनपुर में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला प्रशासन द्वारा लिया गया है।वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में छुट्टी नहीं होगी।डीएम ने इसकी वजह इस वर्ष इलेक्शन की छुट्टी होने से पहले सिलेब्स पूरा करना रखा है।जिस वजह से छुट्टी नहीं की है।

ठंड के चलते लिया छुट्टी करने का फैसला

वहीं गाजियाबाद डीएम ने बताया कि वर्तमान में ठंड व शीत लहर बच्चों के स्वास्थ्य एंव मौसमी दशाओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक छुट्टी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर जिलाधिाकरी ने जिले में प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह के छुट्टी करने से इनकार किया है। इसकी वजह उन्होंने सिलेब्स पूरा न होना बताया है। जिसे इलेक्शन की वजह से जल्द से जल्द पूरा करना है।