9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर में अब सितम्बर में शुरू होगा मेट्रो का ट्रायल रन

डीएमआरसी ने ग़ज़ियाबाद विकास प्राधिकरण से मांगा बकाया, चौथी बार खिसकी है मेट्रो के शरू होने की डेडलाइन

2 min read
Google source verification
metro

गाजियाबाद। एनसीआर के महानगर गाजियाबाद में मेट्रो के रेड लाइन रूट के लिए लोगों को चंद महीनों का और इंतजार करना होगा। जून में शुरू होने वाले ट्रायल रन को अब सितम्बर तक के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में जापानी गुडिया के गृह प्रवेश की बारी सितंबर माह के बाद ही पूरी हो सकी है। डीएमआरसी ने लिखित रूप में स्वीकार किया है कि जून में मेट्रो चलाना संभव नही हो पाएगा। अगला लक्ष्य सिंतबर 2018 रखा गया है। दरअसल केन्द्र द्वारा डीपीआर को मंजूरी ना देने की वजह से प्रोजेक्ट में देरी हो रही है।

वेस्ट यूपी को साधने के लिए गाजियाबाद पहुंचे बीजेपी के दिग्गज,सांसद ने कहीं ये बात

चौथी बार खिसकी तारीख
इस रूट पर मेट्रो संचालन शुरू होने की तारीख चौथी बार आगे खिसकी है। सबसे पहले दिसंबर 2017 का समय तय किया गया था जिसे बाद में बढाकर मार्च 2018 कर दिया गया। इसके बाद फिर से जीडीए ने जून 2018 में इस रूट पर मेट्रो संचालन शुरू हो जाने का दावा किया था। अब जून से बढकर तारीख सिंतबर पहुंच गई है।

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने गैंगरेप आरोपियों के लिए दिया ये बड़ा बयान

केन्द्र से मिलना है 402 करोड़

डीएमआरसी को केन्द्र सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए 402 करोड़ रूपए मिलने हैं। लेकिन डीपीआर मंजूर ना होने की वजह से यह धनराशि अटकी है। डीपीआर की मंजूरी ना मिलने की वजह से भी तारीखों को लगातार आगे खिसकाना पड़ रहा है।

यूपी के इन जिलों में जमीन से जल दोहन को लेकर एनजीटी सख्त, दिया ये सख्त आदेश

जीडीए समेत अन्य का 780 करोड़ भी बकाया
केन्द्र सरकार के मद के अलावा करीब 22 सौ करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए जीडीए, आवास विकास, नगर निगम और यूपीएसआईडीसी को कुल 1484 करोड़ रूपया देना है। जीडीए का 695 करोड़ में से 49 करोड़ 62 लाख , नगर निगम का पूरा 246 करोड़ 35 लाख, आवास विकास का 324 करोड और यूपीएसआईडीसी का 53 करोड़ रूपए बकाया है। यानि अन्य विभागों का भी अभी करीब 780 करोड़ रूपए देनदारी है।

जब पुुलिस ने चलाया ऑपरेशन चक्रव्यूह तो सड़कों पर ऐसा था नजारा, देखें वीडियो


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग