
गाजियाबाद। डीएम गाजियाबाद (Ghaziabad DM) अजय शंकर पांडे ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नई पहल शुरू कर है। नई व्यवस्था के तहत कलेक्ट्रेट पर एक ब्लैक बॉक्स (Black Box) रखा गया। इसे ट्रैप बॉक्स भी कहा गया है। इस बॉक्स का मकसद यह है कि कोई व्यक्ति जो सीधे तौर पर किसी मामले की शिकायत नहीं कर सकता है, वह अपनी कंप्लेंट इस ब्लैक बॉक्स में डाल सकता है।
10 दिन से रखा है ब्लैक बॉक्स
डीएम अजय शंकर पांडेय का कहना है कि भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी प्रशासन के लिए नई पहल शुरू की गई है। ब्लैक बॉक्स नाम की एक शिकायत पेटिका कलेक्ट्रेट में लगाई गई है। इसमें लोगों से कहा गया था कि अगर उनके काम के लिए कोई सरकारी कर्मी या अधिकारी घूस मांगता है तो वे अपी शिकायत ब्लैक बॉक्स में डाल दें। उस पर र्कारवाई करते हुए संबंधित अधिकारी या कर्मी को ट्रै्रप कराया जाएगा। ब्लैक बॉक्स में से अभी 23 शिकायतें मिली थीं। इनमें ट्रैप कराने के लिए एक-दो शिकयतें थीं।
एसडीएम ने खाेला था ब्लैक बॉक्स
उन्होंने कहा कि कार्य में विलंब किए जाने की पत्रावलियां भी मिली हैं। जबकि कुछ में नाम नहीं है और गंभीर मामला है, उसमें स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। बता दें कि पिछले 10 दिन से यह ब्लॉक बॉक्स कलेक्ट्रेट डीएम ऑफिस (DM Office) में रखा हुआ है। डीएम के आदेश पर एसडीएम (SDM) प्रशांत तिवारी ने यह ब्लैक बॉक्स खोला था।
Updated on:
27 Jan 2020 02:00 pm
Published on:
27 Jan 2020 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
