
पहले भी हेट स्पीच दे चुके है यति नरसिंहानंद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना इलाके में स्थित देवी मंदिर के महंत एवं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज हमेशा से किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं।
यति नरसिंहानंद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक और FIR हो गई है। यति नरसिंहानंद का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पृथ्वीराज चौहान, महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और यति नरसिंह आनंद गिरि महाराज के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसके बाद से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की मुश्किल खड़ी हो गई हैं। क्योंकि इससे पहले भी उनके ऊपर कई मामले दर्ज हो चुके हैं।
यति नरसिंहानंद का पृथ्वीराज चौहान पर विवाद बयान
महामंडलेश्वर यतींद्र सिंह आनंद गिरी महाराज ने एक कार्यक्रम में कहा कि जो आज मोदी जी कर रहे हैं वह अपने समय में पृथ्वीराज चौहान ने किया था। किसी भी हिंदू को जीवित नहीं छोड़ा गया था। किसी भी राजा की लड़की नहीं छोड़ी थी।
यति महाराज ने कहा कि उस समय मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा सभी की लड़कियों का अपहरण किया जा रहा था। राजपूतों के सारे योद्धाओं को मरवा दिया गया। लेकिन मुसलमान एक भी नहीं मारा गया। मोहम्मद गौरी को इससे बढ़ावा मिलता चला गया। लेकिन उसके बाद भी मुसलमानों ने ही पृथ्वीराज को मारा।
महामंडलेश्वर यति ने कहा कि जो काम पृथ्वीराज चौहान ने किया वही काम आज मोदी जी कर रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसी टिप्पणी की गई। जिनमें वीर पृथ्वीराज चौहान महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द बोले गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ थाना मसूरी में एफआईआर दर्ज हो गई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉ ईरज राजा का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है जिसमें यती नरसिंहानंद गिरी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ अन्य महापुरुषों के बारे में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उन पर अभद्र टिप्पणी की गई। इस पूरे मामले को लेकर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 295a के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यति नरसिंहानंद ने खुद का किया बचाव
हालांकि इस पूरे मामले में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज का कहना है कि उनकी वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उनकी भावना इस तरह की बिल्कुल नहीं थी कि किसी भी महापुरुष या प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जाए वह हमेशा से अपने महापुरुषों का सम्मान करते आए हैं और करते रहेंगे।
अब इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अगर वायरल वीडियो में सभी आरोप सही पाए गए तो निश्चित तौर पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सलाखों के पीछे जा सकते हैं।
Published on:
09 Nov 2022 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
