30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: पति ने डिलीट कर दी ई-मेल, पत्‍नी की चली गई नौकरी

Highlights Ghaziabad के Kavi Nagar थाना क्षेत्र का मामला Delhi की एक MNC में कार्य करती है पीड़िता 2019 में महिला ने डायवोर्स के लिए किया था अप्‍लाई

2 min read
Google source verification
gmail.jpg

email

गाजियाबाद। एक महिला की ई-मेल (e-mail) लगातार गायब होने से उसकी नौकरी चली गई। ईमेल का जवाब नहीं देने पर ऑफिस से उसे नौकरी से निकालने का लेटर दे दिया। ई-मेल गायब करने के मामले में महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है। जनपद में ऐसा मामला सामने आने के बाद लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad: पत्‍नी बनाने वाली देवर के साथ Tik tok वीडियो, पति को नहीं मिल रहा खाना

पुलिस को दी शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजियाबाद (Ghaziabad) के कविनगर थाना (Kavi Nagar Thana) क्षेत्र की रहने वाली महिला इस समय दिल्‍ली (Delhi) में एक एमएनसी (MNC) में कार्य कर रही हैं। 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, उसके पति की मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है। उसका व्‍यवहार भी संदिग्‍ध है। पीड़िता का कहना है कि जब वह नोएडा (Noida) की एक कंपनी में जॉब करती थी तो उसके पति ने उसके जी-मेल (Gmail) और हॉटमेल (Hotmail) एकाउंट हैक कर लिए थे। आरोप है कि उसके पति ने उसकी ई-मेल डिलीट (Delete) कर दी। जरूरी मेल गायब होने से उसको उनके बारे में पता नहीं चला। मेल का जवाब नहीं दे पाने के कारण एक दिन उसको कंपनी से निकालने का लेटर मिल गया। उसने नई नौकरी के लिए एक जॉब पोर्टल पर अकाउंट खोला लेकिन जॉब ऑ‍फर्स और इंटरव्‍यू से संबंधित ईमेल भी गायब होती रहीं। उसको जब अपने पति पर शक हुआ तो उसने इस बारे में उससे बात की। उसके पति ने उसकी बात अनसुनी कर दी।

यह भी पढ़ें:अजब प्रेम कि गजब दास्तां, कराटे चैंपियन पत्नी ने पति का पैर तोड़ा, पीट-पीटकर किया अधमरा

तीन लोगों पर दर्ज हुआ केस

पुलिस के मुताबिक है, महिला ने आरोप लगाया है कि इसके बाद जब उसने अपने ससुराल वालों से इस बारे में बात की तो उन्‍होंने उससे मारपीट की। यह आरोप भी लगाया गया है कि 2019 में जब महिला ने डायवोर्स के लिए अर्जी लगाई तो उसके नाम से एक फर्जी व्‍हाट्सऐप (Whatsapp) अकाउंट बनाया गया। इससे उसके परिचितों को अभद्र मैसेज भेजे गए। इस मामले में आरोपी पति और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Story Loader