
गाजियाबाद। एक महिला की ई-मेल (e-mail) लगातार गायब होने से उसकी नौकरी चली गई। ईमेल का जवाब नहीं देने पर ऑफिस से उसे नौकरी से निकालने का लेटर दे दिया। ई-मेल गायब करने के मामले में महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है। जनपद में ऐसा मामला सामने आने के बाद लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है।
पुलिस को दी शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजियाबाद (Ghaziabad) के कविनगर थाना (Kavi Nagar Thana) क्षेत्र की रहने वाली महिला इस समय दिल्ली (Delhi) में एक एमएनसी (MNC) में कार्य कर रही हैं। 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, उसके पति की मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है। उसका व्यवहार भी संदिग्ध है। पीड़िता का कहना है कि जब वह नोएडा (Noida) की एक कंपनी में जॉब करती थी तो उसके पति ने उसके जी-मेल (Gmail) और हॉटमेल (Hotmail) एकाउंट हैक कर लिए थे। आरोप है कि उसके पति ने उसकी ई-मेल डिलीट (Delete) कर दी। जरूरी मेल गायब होने से उसको उनके बारे में पता नहीं चला। मेल का जवाब नहीं दे पाने के कारण एक दिन उसको कंपनी से निकालने का लेटर मिल गया। उसने नई नौकरी के लिए एक जॉब पोर्टल पर अकाउंट खोला लेकिन जॉब ऑफर्स और इंटरव्यू से संबंधित ईमेल भी गायब होती रहीं। उसको जब अपने पति पर शक हुआ तो उसने इस बारे में उससे बात की। उसके पति ने उसकी बात अनसुनी कर दी।
तीन लोगों पर दर्ज हुआ केस
पुलिस के मुताबिक है, महिला ने आरोप लगाया है कि इसके बाद जब उसने अपने ससुराल वालों से इस बारे में बात की तो उन्होंने उससे मारपीट की। यह आरोप भी लगाया गया है कि 2019 में जब महिला ने डायवोर्स के लिए अर्जी लगाई तो उसके नाम से एक फर्जी व्हाट्सऐप (Whatsapp) अकाउंट बनाया गया। इससे उसके परिचितों को अभद्र मैसेज भेजे गए। इस मामले में आरोपी पति और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Updated on:
27 Jan 2020 01:15 pm
Published on:
27 Jan 2020 01:14 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
