
गाजियाबाद। कविनगर (Kavi Nagar) थाना क्षेत्र के पांडव नगर इलाके में सोमवार देर रात को फैक्ट्री की दो मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। जैसे ही लोगों को घटना की सूचना मिली तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।
सोमवार रात को हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, पांडव नगर इलाके में सोमवार रात को करीब 11 बजे दो मंजिला इमारत गिर गई। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग के मलबे में किसी के दबे होने की आशंका के चलते एनडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी गई। एनडीआरएफ ने डॉग स्क्वायड और अन्य उपकरणों की मदद से वहां सर्च ऑपरेशन भी चलाया।
समय रहते इमारत से बाहर निकल गए मजदूर
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर दीपू सिंह ने बताया कि रात करीब 11 बजे उनको सूचना मिली थी। इसके बाद पांच मिनट में पूरी टीम मौके पर पहुंच गई और तत्काल प्रभाव से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। फैक्ट्री की 2 मंजिला इमारत बनाई जा रही थी। इसमें 5 से 6 कर्मचारी रहते थे। जैसे ही इमारत एकतरफ झुकी तो मजूदर वहां से बाहर निकल गए। इस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।
Updated on:
17 Sept 2019 03:49 pm
Published on:
17 Sept 2019 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
