
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दुल्हन का चौंकाने वाला राज पता चलने पर दूल्हा बारात लेकर नहीं आया और युवती हाथों मेें मेहंदी लगाए बैठी रही। गाजियाबाद के मोदी नगर इलाके में इस तरह का मामला पता चला है। हालांकि, युवती ने इसको लव जिहाद से जोड़कर आरोप लगाया है कि उसके पूर्व पति ने उसका रिश्ता तुड़वाया है।
युवती ने थाने में दी तहरीर
मोदी नगर मे रहने वाली एक युवती ने तहसील में अधिकारियों को शिकायत दी है। उसका आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने उसे उसीके धर्म का बताकर 2014 में उससे शादी कर ली थी। इसके बाद जब युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया तो उसे हकीकत का पता लगा। युवती ने धर्म परिवर्तन करने के लिए इनकार कर दिया और वह अपने घर वापस आ गई। युवती के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरी जगह तय कर दी थी। बुधवार को उसकी शादी होनी थी लेकिन आरोपी युवक ने युवती के साथ हुई शादी वाले फोटो उसकी होने वाली ससुराल वालों को दिखा दिए, जिस कारण उसका रिश्ता टूट गया और बारात नहीं पहुंची।
हल्द्वानी के एक मंदिर में हुई थी शादी
शिकायत में कहा गया है कि कुछ साल पहले युवती एक लड़के से मिली थी। उस युवक ने उसको दूसरा धर्म बताया। अारोप है कि हल्द्वानी के एक मंदिर में हुई कथित शादी के बाद युवती को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है। यही नहीं वह विशेष सुदाय से ताल्लूक रखता है। इसके बाद युवती ने उससे नाता तोड़ दिया। थाने में दोनों का समझौता हो गया था। अब पीड़िता की शादी कहीं और हो रही थी। बुधवार शाम को शादी होनी थी, लेकिन बारात नहीं आई। लड़की इंतजार करती रह गई। आरोप है कि युवक ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें ले रखी थी, जो उसने युवती के होने वाले पति और उसके परिवार को भेज दी, जिसके बाद शादी टूट गई। युवक अब उसको ब्लैकमेल कर रहा है।
युवक को किया जाएगा गिरफ्तार
इस मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य का कहना है कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया है। युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा।
Published on:
15 Dec 2017 10:39 am

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
