2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साब मैंने पत्नी को हथौड़े से पीटकर मार डाला, लाश झाड़ियों में पड़ी है- एसपी ऑफिस में पहुंचकर बोला युवक

गाजियाबाद में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, लेकिन इसकी किसी को खबर नहीं हुई। ये शख्स खुद ही पुलिस के पास पहुंचा और इसने अपने किए की जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
ghazia.jpg

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर शव को झाड़ियो में फेंक दिया। इसके बाद ये शख्स एसपी ऑफिस पहुंचा और पुलिस को सारी जानकारी दे दी।

सद्दाम खुद पहुंच गया एसपी ऑफिस
गाजियाबाद के लोनी की खुशहाल पार्क कॉलोनी में रहने वाला सद्दाम गुरुवार को एसपी ऑफिस में पहुंच गया। इसे अंदर जाता देख पुलिसवालों ने रोका और पूछा कि क्या काम है?

पुलिसकर्मियों के पूछने पर सद्दाम ने कहा कि उसकी पत्नी की हत्या हो गई है। पुलिसकर्मियों ने पूछा कि किसने की तो जवाब दिया कि मैंने ही की है। इतना सुनना था कि पुलिसकर्मी चौंक गए।

सीनियर अफसर भी पहुंच गए और सद्दाम से पूछताछ शुरू की। पत्नी की लाश के बारे में पूछने पर उसने कहा कि वो झाड़ियों में पड़ी है, मैं आपको वहां ले जा सकता हूं।

पुलिस गई तो देखा- सच में पड़ी थी लाश
पुलिस की एक टीम सद्दाम को लेकर उस जगह गई तो सच में उसकी पत्नी की लाश वहां पड़ी थी। पुलिस ने तुरंकत सद्दाम को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी सद्दाम ने अपनी पत्नी रुखसाना की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या की है। पत्नी का हत्या के बाद उसने शव को एक सुनसान जग पर फेंक दिया और इसके बाद वो एसपी ऑफिस आ गया।

यह भी पढ़ें- खुद को मरा घोषित करने के लिए की हत्या, चेहरा जलाया; धार्मिक पहचान न हो इसलिए प्राइवेट पार्ट काट ले गया

पत्नी पर था शक
पुलिस का कहना है कि अभी तक की पूछताछ से ऐसा लगता है कि आरोपी को पत्नी पर शक था और इसी में उसने उसकी जान ली है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।