
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर शव को झाड़ियो में फेंक दिया। इसके बाद ये शख्स एसपी ऑफिस पहुंचा और पुलिस को सारी जानकारी दे दी।
सद्दाम खुद पहुंच गया एसपी ऑफिस
गाजियाबाद के लोनी की खुशहाल पार्क कॉलोनी में रहने वाला सद्दाम गुरुवार को एसपी ऑफिस में पहुंच गया। इसे अंदर जाता देख पुलिसवालों ने रोका और पूछा कि क्या काम है?
पुलिसकर्मियों के पूछने पर सद्दाम ने कहा कि उसकी पत्नी की हत्या हो गई है। पुलिसकर्मियों ने पूछा कि किसने की तो जवाब दिया कि मैंने ही की है। इतना सुनना था कि पुलिसकर्मी चौंक गए।
सीनियर अफसर भी पहुंच गए और सद्दाम से पूछताछ शुरू की। पत्नी की लाश के बारे में पूछने पर उसने कहा कि वो झाड़ियों में पड़ी है, मैं आपको वहां ले जा सकता हूं।
पुलिस गई तो देखा- सच में पड़ी थी लाश
पुलिस की एक टीम सद्दाम को लेकर उस जगह गई तो सच में उसकी पत्नी की लाश वहां पड़ी थी। पुलिस ने तुरंकत सद्दाम को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी सद्दाम ने अपनी पत्नी रुखसाना की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या की है। पत्नी का हत्या के बाद उसने शव को एक सुनसान जग पर फेंक दिया और इसके बाद वो एसपी ऑफिस आ गया।
पत्नी पर था शक
पुलिस का कहना है कि अभी तक की पूछताछ से ऐसा लगता है कि आरोपी को पत्नी पर शक था और इसी में उसने उसकी जान ली है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
12 Nov 2022 07:19 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
