
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा आंका जा रहा है। जिसके कारण यदि पूरे देश में वायु प्रदूषण का आकलन किया जाए, तो सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर गाजियाबाद माना जा रहा है ।क्योंकि यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 476 पर पहुंच चुका है। जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को सांस लेने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । खासतौर से बुजुर्ग और बच्चों पर इसका प्रभाव पढ़ रहा है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने पेड़ों की धुलाई कराकर इसे कम कराने के प्रयास शुरू कर दिये है।
प्रशासन का दावा प्रदूषण कम करने के लिए उठाये जा रहे सख्त कदम
वहीं गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा अभी भी यह दावा किया जा रहा है कि प्रशासनिक तौर पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने चाहिए। वह उठाए जा रहे हैं। लोनी इलाके में भी तमाम ऐसी फैक्ट्रियों को सील किया जा चुका है। इसके साथ ही तमाम ऐसे लोगों पर मुकदमें भी दर्ज कराए जा चुके हैं। जो लगातार वायु प्रदूषण करते हुए नजर आए हैं। इसके साथ ही पार्क से लेकर सड़कों पेड़ों की धुलाई से लेकर वह सभी काम किये जा रहे है। जिस से प्रदूषण कम हो।
गोवर्धन के अगले दिन सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा जिला
गाजियाबाद में इन दिनों में अक्सर एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ जाता है ।खासतौर से दिवाली के समय पर एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा इजाफा होता है । जिसके चलते मंगलवार को गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 446 आंका गया। वहीं बुधवार की सुबह 476 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंच गया है।
Published on:
30 Oct 2019 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
